News Room Post

Palestine President Mahmood Abbas Attacked: इजरायल-हमास जंग के बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की हत्या की कोशिश, आतंकियों ने काफिले पर की जमकर फायरिंग

attack on mahmood abbas

वेस्ट बैंक। गाजा में आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल की जंग जारी है। वहीं, वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास पर जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकियों ने महमूद अब्बास के काफिले को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग से निपटने के लिए फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला। दोनों पक्षों में काफी देर तक फायरिंग हुई। इस जानलेवा हमले में महमूद अब्बास बाल-बाल बचे हैं। महमूद अब्बास पर ये हमला सन ऑफ अबु जंदाल नाम के संगठन के आतंकियों की ओर से होने का शक है। सन ऑफ अबु जंदाल ने महमूद अब्बास को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा था कि वो इजरायल के खिलाफ जंग का एलान करें। ऐसा महमूद अब्बास ने नहीं किया और फिर उनके काफिले पर हमला कर जान लेने की कोशिश हुई।

सन ऑफ अबु जंदाल ने इजरायल के खिलाफ जंग का एलान न करने पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को नतीजा भुगतने की धमकी भी दी थी। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर हमले का वीडियो भी आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि आतंकी महमूद अब्बास के काफिले पर फायरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी एक घर के सामने पहले से थे। महमूद अब्बास के एक सुरक्षाकर्मी को आतंकियों की गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। महमूद अब्बास और हमास के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। महमूद अब्बास के संगठन को गाजा में हुए चुनाव में हमास के लोगों ने हराया था और गाजा में सत्ता हथिया ली थी। महमूद अब्बास उस गुट के हैं, जिसे यासिर अराफात ने बनाया था। हमास और अब्बास के बीच तनातनी के कारण फिलिस्तीन की समस्या पर अब तक एक राय नहीं बन पाई है। हमास हथियारबंद तरीके से हल निकालना चाहता है। वहीं, महमूद अब्बास बातचीत के पक्षधर रहे हैं। महमूद अब्बास हमास के आतंकी हमलों के भी खिलाफ हैं। उन्होंने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले का विरोध किया था, लेकिन गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत भी रोकने के पक्ष में हैं।

इस बीच, गाजा पर इजरायली हमला जारी है। इजरायल के सैनिक गाजा सिटी में घुस चुके हैं और हमास आतंकियों से उनकी जबरदस्त जंग की खबर है। इजरायल के सैनिक गाजा में हमास की सुरंगों को भी तलाशकर नष्ट कर रहे हैं। इजरायल की सेना ने कहा है कि गाजा में हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए हो रही जंग एक साल भी चल सकती है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कसम खाई है कि हमास को पूरी तरह मिटाने के बाद ही उनका देश इस युद्ध को खत्म करेगा।

Exit mobile version