News Room Post

Khalistani Terrorists In Canada: कनाडा में एक और मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्तानी आतंकियों ने पोस्टर भी चिपकाए

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने इससे पहले कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और दो कोंसुल जनरल की तस्वीर छापकर उनका हाथ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में होने की बात कही थी। सिख्स फॉर जस्टिस के आतंकी सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बारे में भड़काने वाला एक वीडियो भी जारी किया था।

khalistani posters

सर्रे। कनाडा में फिर एक मंदिर पर खालिस्तानी आतंकियों ने तोड़फोड़ की है। ये घटना सर्रे शहर में हुई है। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें खालिस्तानी मंदिर की दीवार पर पोस्टर चिपकाते दिख रहे हैं। इन पोस्टर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में लिखा गया है और जनमत संग्रह कराने का एलान भी किया गया है। हरदीप सिंह निज्जर की इस साल 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी। खालिस्तानी आतंकियों का कहना है कि हरदीप निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है।

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने इससे पहले कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और दो कोंसुल जनरल की तस्वीर छापकर उनका हाथ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में होने की बात कही थी। सिख्स फॉर जस्टिस के आतंकी सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया था। खालिस्तानी आतंकी संगठन ने पोस्टर छापकर भारतीय उच्चायुक्त और दो कौंसुल जनरल का पता बताने वाले को 10000 डॉलर का इनाम देने की बात भी कही थी। अब सर्रे के मंदिर में तोड़फोड़ कर इन खालिस्तानी आतंकियों ने अपने इरादे और साफ कर दिए हैं, लेकिन कनाडा की सरकार मूक बनकर बैठी है।

कनाडा में इससे पहले खालिस्तानी आतंकी कई अन्य मंदिरों में भी तोड़फोड़ कर चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा भी तोड़ी थी। इसके अलावा अपनी एक रैली के दौरान खालिस्तानी आतंकियों ने एक झांकी निकाली थी। जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या दिखाते हुए उस घटना का महिमामंडन भी किया गया था। भारत लगातार कनाडा से कहता रहा है कि खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधि पर रोक लगाई जाए, लेकिन कनाडा सरकार इसे अभिव्यक्ति की आजादी बताकर कोई कदम नहीं उठाती। सरकार के इस रवैये से कनाडा में बसे खालिस्तानी तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

Exit mobile version