News Room Post

Coronavirus: कोविड मैनेजमेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया में भी छाए योगी आदित्यनाथ, सांसद क्रैग केली ने यूपी मॉडल की तारीफ करते हुए कही ये बात

Craig Kelly MP Austrelia & Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का डंका देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बज रहा है। इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia MP) के एक सांसद क्रैग केली ने योगी सरकार के यूपी मॉडल (Yogi Model) की तारिफ की है। क्रैग केली ने ट्वीट कर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के खिलाफ सरकार के उठाए गए कदम की सराहना की है। केली ने कहा कि यूके की अपेक्षा यूपी में डेल्टा वेरिएंट को लेकर बेहतर काम किया गया है।

क्रैग ने अपने ट्वीट में यूपी और यूके के आज के आकंड़ों और जनसंख्या की भी तुलना की है। केली ने लिखा है उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 23 करोड़ है। फिर भी प्रदेश ने आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल कर डेल्टा वैरिएंट को मात दी जिसके बाद अब प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट के 182 नए मामले सामने आए हैं।


वहीं यूके की जनसंख्या का आंकड़े दर्शाते हुए केली ने कहा कि यूके की जनसंख्या 6.7 करोड़ है। यूके में आइवरमेक्टिन को रिजेक्ट कर वैक्सीन पर भरोसा जताया गया जिसका नतीजा ये हुआ की आज यूके में 20,479 नए केस हैं।

डब्ल्यूएचओ ने भी की थी प्रशंसा

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब योगी सरकार की तारीफ हुई हो, इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भी योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ की थी। डबल्यूएचओ ने ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार के माइक्रो मैनेजमेंट की सराहना करते हुए अपनी वेबसाइट पर यूपी के कोरोना प्रबंधन की तारीफों के पुल बांधे थे। इसके अलावा भी कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान सरकार के उठाए गए कदमों को भी डबल्यूएसओ ने बेहतर बताया था।

Exit mobile version