News Room Post

दिवाली पर भारत को दुनिया के कई देश दे रहे बधाई, ऑस्ट्रेलियाई PM ने अपने संदेश में ये कहा…

Australian PM Scott Morrison: देशभर में 14 नवंबर यानी कल दिवाली (Diwali 2020) का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई देश भारत को शुभकामनाएं दे रहे है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australia PM Scott Morrison) ने दिवाली की बधाई दी है।

pm modi and scott morrison

नई दिल्ली। देशभर में 14 नवंबर यानी कल दिवाली (Diwali 2020) का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई देश भारत को शुभकामनाएं दे रहे है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australia PM Scott Morrison) ने दिवाली की बधाई दी है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने कहा कि इस त्योहार से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष विशेष महत्व है क्योंकि दुनिया वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का सामना कर रही है। स्कॉट  मॉरिसन ने हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘अंधकार को मिटाने की अवधारणा को हम सैद्धांतिक मानते आए, बजाए कि ऐसी चीज के जिसका अनुभव किया जाए और उससे उबरा जाए। दिवाली से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष विशेष महत्व है।’

मॉरिसन ने आगे कहा, ‘धरती का हर राष्ट्र कोरोना महामारी से मुकाबला करने का प्रयास कर रहा है। जीवन और आजीविकाएं नष्ट हुई हैं और हमने कई पीढ़ियों बाद ऐसा प्रकोप देखा है। इसके बावजूद, हम सभी के पास आशा है। 2020 के पूरे साल, हमारे अपने डरों के बावजूद, हमने एक दूसरे का समर्थन किया, प्रेरित किया और एक दूसरे के साथ खड़े रहे।’

उन्होंने कहा, ‘इस संकट का सामना डटकर और पेशेवराना तरीके से करने वाले हमारे मेडिकल क्षेत्र के पेशेवरों, शिक्षकों, सफाई कर्मियों, पुलिस, रक्षा बलों तथा कई अन्य लोगों से हमें ताकत और प्रेरणा मिली।’ मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस धरती का सबसे सफल बहुसांस्कृतिक राष्ट्र है और ‘इस दीपावली मैं उन सभी के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं जो लोग इस परंपरा को यहां तक लाएं।’

Exit mobile version