नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के लिए काल बन चुके बलोच लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) के लड़ाकों ने बलूचिस्तान प्रांत में पांजगुर और नूशकी इलाके में फ्रंटियर कोर और सेना के एक ठिकाने पर भीषण हमला किया है। इसके साथ ही बलूच विद्रोहियों ने भी दावा है कि इस हमले में 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया हैं। खबरों के अनुसार, बलोच लिबरेशन आर्मी के हमले में फ्रंटियर कोर के आईजी मेजर जनरल अयमान बिलाल सफदर के भी मारे जाने की खबर है। गौरतलब है कि बलोचिस्तान इलाके पर पाकिस्तान का कब्जा है। इतना ही नहीं बलोच के लोग लंबे वक्त से अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं।
The Baloch Liberation Army claims responsibility for the ongoing attacks in #Noshki and #Panjgur.#Balochistan #Pakistan pic.twitter.com/CdJfnRz9Ob
— Yusra Askari (@YusraSAskari) February 2, 2022
उधऱ पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने बलूच विद्रोहियों के हमले को नाकाम कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान का दावा है कि इस हमले में उनके सिर्फ एक सैनिक की मौत हुई है, जबकि 4 विद्रोहियों को मार गिराया है। इसके साथ पाकिस्तान का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में विद्रोहियों को भारी खामियाजा भी उठना पड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी अभी भी जारी है।
एक तरफ जहां अपने सैनिकों के मारे जाने से पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी को जोरदार झटका लगा हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अपने सैनिकों तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े है। फवाद हुसैन ने दोनों इलाकों में हुए हमले की बात कबूल है और जवाबी कार्रवाई में बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी के मारे गए लोगों को दहशतगर्द बता डाला।