News Room Post

Khalistani Supporters Broke Mahatma Gandhi’s Statue : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने इटली में तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा

Khalistani Supporters Broke Mahatma Gandhi’s Statue : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में जी-7 समिट में शामिल होने के लिए गुरुवार को रवाना होने वाले हैं। इस 50वीं जी-7 समिट का आयोजन 13 से 15 जून तक होना है। पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर इटली जा रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने नापाक हरकत को अंजाम देते हुए वहां लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मूर्ति के अनावरण के कुछ देर बाद ही खालिस्तानी समर्थकों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वालों ने खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भी कुछ स्लोगन लिखे हैं।

गौरतलब है कि इटली में आयोजित होने वाली जी-7 समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रवाना होने वाले हैं। इस 50वीं जी-7 समिट का आयोजन 13 से 15 जून तक होना है। पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर इटली जा रहे हैं। इस बीच, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ की घटना को हमने इटली के अधिकारियों के सामने उठाया है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि प्रतिमा को ठीक कराया जा रहा है और जो नारे लिखे गए थे उनको भी मिटा दिया गया है। जो भी इस घटना के दोषी हैं उनको पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस घटना के विरोध में सोशल मीडिया पर भी लोगों अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra says, &quot;On the sidelines of the G7 Summit in Italy, Prime Minister is also expected to hold bilateral meetings and discussions with the leaders of the G7 as also the Outreach Countries and the International Organisations. As per the… <a href=”https://t.co/rGWT47ISnf”>pic.twitter.com/rGWT47ISnf</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1800832035172323636?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 12, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

आपको बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का पहला विदेश दौरा है। इस समिट में शामिल होने के लिए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर से निमंत्रण भेजा है और उनसे आने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि हम भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है। वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

Exit mobile version