News Room Post

Joe Biden: ऋषि सुनक को ‘राशिद सूनक’ बोलकर बुरे फंसे राष्ट्रपति बाइडेन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। अपने भाषणों में बाइडेन ऐसे कुछ बोल देते है जिसकी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते है और खुद अपनी फजीहत करा बैठते है। इसी क्रम में हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने भाषण के दौरान बड़ी मिस्टेक कर डाली। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। दरअसल राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने भाषण में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को राशिद सूनक कह डाला। बाइडेन एक नहीं बल्कि दो बार उनका नाम राशिद सूनक कह दिया। ब्रिटेन के नए पीएम का गलत नाम लेने की वजह से बाइडेन आलोचकों के निशाने पर आ गए। साथ ही ऋषि सूनक का नाम गलत उच्चारण करने की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ भी गए है।

सोशल मीडिया पर बाइडेन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि बाइडेन कहते है कि ब्रिटेन से एक खबर आ रही है। राशिद सूनक ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं। हालांकि जो बाइडेन ने गलती से ऋषि सुनक को राशिद बुला दिया। अब सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लेकिन ये पहली मर्तबा नहीं है जब जो बाइडेन को इस तरह से कन्फ्यूज होते दिखाई दिए हो। एक बार तो बाइडेन इतने कन्फ्यूज हो गए थे कि अपना भाषण देने के बाद मंच से उतरना ही भूल गए थे।

इसके अलावा बाइडेन अपना भाषण खत्म करने के बाद हवा में हैंडशेक करते हुए देखा गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वक्त भी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का जमकर मजाक बना था।

लोगों की प्रतिक्रिया-

Exit mobile version