News Room Post

Japan Earthquake: भूकंपग्रस्त जापान में राहत की गुहार लगा रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर, भारतीय दूतावास ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली। जब पूरी दुनिया नए साल के जश्न के सैलाब में सराबोर है, तभी जापान से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सभी को दुखी कर दिया। दरअसल, नए साल के मौके पर जापान में विनाशकारी भूकंप आया है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर भूकंप से संबंधित वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप जा रही है। वहीं, मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप ने जापान में सुनामी का रास्ता भी तैयार कर दिया है, जिसके बाद सरकार की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने पर अपील की है।

उधर, इस भूकंप की जद में आकर जापान के 33 हजार घरों की बुत्ती गुल हो गई है। वहीं, विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जापान में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास की ओर से एक आपातकालीन नंबर जारी किया गया है। भूकंपग्रस्त जापान में फंसा कोई भी भारतीय इस नंबर पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकता है। नीचे लोग पोस्टर पर दर्शाए गए नंबरों पर आप संपर्क करके मदद प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो ई-मेल आईडी- sscons.tokyo@mea.gov.in और offfseco.tokyo@mea.gov.in पर भी संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं । बता दें कि टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास की ओर से याकूब टोपनो, अजय सेठी और डीएन बर्नवाल के अलावा एस भट्टाचार्य और विवेक राठी के नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर आप संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ डरावने वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि जहां कुछ ट्रेने लड़खड़ाती हुईं नजर आ रही हैं, तो कुछ जगहों जमीन फटती हुई दिख रही है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जा रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version