News Room Post

Britain: ब्रिटेन से बड़ी खबर, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम हुआ ठप, कई फ्लाइट्स प्रभावित

नई दिल्ली। ब्रिटेन से बड़ी खबर सामने आ रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ठप हो गया है। जिसकी वजह से ब्रिटेन में कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सिस्टम ठप हो गया है जिसका असर …

British Airways

नई दिल्ली। ब्रिटेन से बड़ी खबर सामने आ रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ठप हो गया है। जिसकी वजह से ब्रिटेन में कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सिस्टम ठप हो गया है जिसका असर कई फ्लाइट्स पर पड़ा है। इसका असर ना सिर्फ यूके और यूरोप पर पड़ेगा, बल्कि पूरे विश्व के एयर ट्रैफिक पर भी पड़ेगा। फिलहाल ब्रिटेन के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। टेक ऑफ करने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि इससे पहले इसी तरह से अमेरिका में भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में इश्यू आया था।

एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को जानकारी दी है कि, “हम वर्तमान में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात प्रवाह प्रतिबंध लागू किया है। इंजीनियर टेक्निकल इश्यू को ढूंढने और उसे ठीक करने में जुटे हुए हैं।”

 

Exit mobile version