News Room Post

Justin Trudeau: इस्लामोफोबिया को लेकर कनाडाई पीएम ट्रूडो का ट्विट, इमरान खान क्यों खुश हुए?

TRUDUAE AND IMRAN

नई दिल्ली। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अक्सर खबरों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने इस्लामोफोबिया को लेकर ऐसी बात कही है, जिसने पाकिस्तानी पीएम को खुश कर दिया है।  ट्रूडो ने क्यूबेक हमले की पांचवी बरसी पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस्लामोफोबिया की निंदा की, और मुसलमानो के खिलाफ नफरत को खत्म करने का आह्वान किया। ट्रूडो के ट्वीट पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कनाडाई पीएम  के बयान का स्वागत किया, और इस खतरे को समाप्त करने के लिए हाथ मिलाने की बात कही।

 

क्यूबेक हमले की पांचवी बरसी पर ट्रूडो ने किया ट्वीट

विदित हो कि 2017 में जनवरी महीने में कनाडा के क्यूबेक सिटी इस्लामिक सांस्कृतिक केन्द्र के भीतर लगभग 40 लोग नमाज पढ़ रहे थे, इसी दौरान तीन हमलावरो ने गोलीबारी कर दी थी। इस हमले में छह मुसलमान मारे गए थे, और लगभग 19 घायल हुए थे। बीते 29 जनवरी को इसकी पांचवी बरसी थी। ट्रूडो ने इस हमले की पांचवी बरसी पर ट्वीट कर लिखा कि, ‘इस्लामोफोबिया अस्वीकार्य है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें इस नफरत को खत्म करने और अपने देश को मुस्लिम कनाडाई लोगों के लिए सुरक्षित बनाने की जरूरत है। इसके लिए हम इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने का इरादा रखते हैं।’ गौरतलब है कि इस ट्वीट ने हमारे पड़ोसी पीएम को खुश कर दिया है।

पाक पीएम इमरान खान ने लपका ट्रूडो का ट्वीट

वैसे तो इमरान खान अपने आप को मुस्लिम देशों का रहनुमा मानते हैं। लेकिन इस्लाम का नाम खराब करने के लिए अपने देश में आतंकियो को पनाह भी देते हैं। हद तो तब हो जाती है, जब वे बड़े-बड़े मंचों से अच्छी-अच्छी बातें करते हैं। इमरान ने ट्रूडो का ट्वीट लपकते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस्लामोफोबिया की  निंदा और इस मौजदूा संकट से निपटने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने की उनकी योजना का स्वागत करता हूं। वो जिस कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लंबे समय से हम उसकी मांग करते आए हैं। आइए हम इस खतरे को खत्म करने के लिए हाथ मिलाएं।’ अब इमरान भाई साहब बाकी सब तो ठीक है, लेकिन इस्लाम की प्रंशसा के लिए कुछ आप भी तो योगदान दीजै।

 

Exit mobile version