News Room Post

Australia Today’s Chief Editor Angry At Justin Trudeau : कनाडाई सरकार और उनके चापलूस हमें नहीं रोक सके तो बैन कर दिया, जस्टिन ट्रूडो पर भड़के ऑस्ट्रेलिया टुडे के चीफ एडिटर

नई दिल्ली। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा ऑस्ट्रेलिया टुडे को कनाडा में बैन किए जाने पर मीडिया ग्रुप के संस्थापक और प्रधान संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा, यह प्रेस की स्वतंत्रता की हत्या है। यह अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है। लोकतंत्र इस तरह काम नहीं करता। जब कनाडाई सरकार और उनके चमचे हमें रोक नहीं सके, तो उन्होंने हम पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान प्रेस ब्रीफिंग का टेलीकॉस्ट करने के कुछ घंटे भी ऑस्ट्रेलिया टुडे पर कनाडा ने अपने में बैन लगा दिया था। दरअसल जयशंकर ने अपने संबोधन में कनाडा को लेकर भी टिप्पणी की थी, इससे कनाडा को मिर्ची लग गई।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Melbourne, Australia: On Australia Today being blocked by Canada, Jitarth Jai Bharadwaj, Founder &amp; Editor in Chief of Australia Today, says, &quot;We were informed by our readers and followers that they were not able to view our content on social media… There was a… <a href=”https://t.co/7RmklBNeEJ”>pic.twitter.com/7RmklBNeEJ</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1854771387053097060?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 8, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रधान संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने कहा कि हमें हमारे पाठकों और दर्शकों द्वारा सूचित किया गया था कि वे सोशल मीडिया पर हमारी रिपोर्ट  नहीं देख पा रहे हैं। इसके बाद कनाडा सरकार से अधिसूचना मिली कि हमारे सोशल मीडिया पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारतीय प्रवासी मेहनती, जीवंत और महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, उनकी कहानियों को मुख्यधारा के मीडिया द्वारा छोड़ दिया जा रहा है और हमारा आउटलेट भारतीय प्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर करता है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हमें धमकी दी और यहां तक ​​कि मेरी और मेरी टीम की एक तस्वीर भी डाली जिसमें वह अपने समर्थकों से हमें नुकसान पहुंचाने के लिए कह रहा था। जब कनाडाई सरकार और उनके चमचे हमें रोक नहीं सके, तो उन्होंने हम पर प्रतिबंध लगा दिया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>| BJP leader Shehzad Poonawalla says, &quot;Double standards, double speak and hypocrisy of the Canadian government on freedom of speech is visible when on the one hand they allow the soil of Canada to be used for hate speech, divisive speech, anti-India speech, pro Khalistani speech… <a href=”https://t.co/K8lCJjQlBY”>pic.twitter.com/K8lCJjQlBY</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1854763520556183800?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 8, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दूसरी तरफ, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कनाडाई सरकार का दोहरा मानदंड और पाखंड दिखाई देता है। कनाडा एक तरफ तो अपनी धरती पर भारत विरोधी ताकतों, खालिस्तानी आतंकियों को समर्थन देता है और दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया आउटलेट्स पर केवल इसलिए प्रतिबंध लगाता है क्योंकि उसने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग की बातचीत का प्रसारण किया। आपको बता दें कि कल ही भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे को उठाते हुए कनाडा को फटकार लगाई गई थी।

Exit mobile version