News Room Post

Justin Trudeau Exposed, India Again Reprimands Canada : अपनी ही पुलिस के बयान पर घिरे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, भारत ने फिर लगाई फटकार

Justin Trudeau Exposed, India Again Reprimands Canada : एक प्रेस कांफ्रेंस में कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) अधिकारी ने कहा है कि भारत विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहा है। अब इस बयान से साफ जाहिर है कि खालिस्तान समर्थकों को कनाडा अपनी धरती पर फलने-फूलने दे रहा है।

नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत की भूमिका पर बार-बार सवाल उठा रहे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अब अपने ही देश की पुलिस के बयान से घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल एक प्रेस कांर्फेंस के दौरान जब कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) अधिकारियों से पूछा गया कि क्या भारत के निशाने पर कनाडाई सिख हैं तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, नहीं, वो विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं। अब कनाडाई पुलिस अधिकारी के इस बयान से साफ जाहिर है कि खालिस्तान समर्थकों को कनाडा अपनी धरती पर फलने-फूलने दे रहा है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>&quot;Is India&#39;s main target the Sikh Canadian community?&quot;<br><br>&quot;No. They&#39;re specifically targeting pro-<a href=”https://twitter.com/hashtag/Khalistan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Khalistan</a> elements in Canada.&quot; — 🇨🇦 police force<br><br>👇Did they just admit Canada DOES allow radical elements on its soil? <a href=”https://t.co/OHCJbmaiA2″>pic.twitter.com/OHCJbmaiA2</a></p>&mdash; Sputnik India (@Sputnik_India) <a href=”https://twitter.com/Sputnik_India/status/1845915515409117223?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 14, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

कनाडा की पुलिस का आरोप है कि भारत सरकार के एजेंट खालिस्तानी तत्वों को निशाना बनाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इस आरोप के जवाब में भारत ने एक बार फिर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कनाडा द्वारा भारत पर सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि उसको सिद्ध करने के लिए बार-बार मांगने पर भी कोई सबूत नहीं दिया जा रहा है। भारत की ओर से बताया गया कि सभी कनाडाई अधिकारियों का यह दावा कि भारत को विश्वसनीय साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, बिल्कुल सही नहीं है। शुरू से ही कनाडा का रुख भारत पर अस्पष्ट आरोप लगाने और का रहा है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>No specifics provided: Sources on Canadian Police&#39;s charge that Indian agents use criminals in Canada to target South Asian community</p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1846120479779705143?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 15, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की प्रेस ब्रीफिंग में कुछ लोगों के भारत से संबंध होने के दावे किए गए लेकिन किसी भी मामले में कोई विशेष विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया। लोगों को जवाबदेह बनाने की भी बात हुई, लेकिन यह कभी स्पष्ट नहीं किया गया कि कौन और किसके लिए जवाबदेह है। भारत ने कहा कि यह पूरी तरह से बेतुका है कि कनाडाई सरकार अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए भारतीय उच्चायुक्त को निशाना बना रही है।

Exit mobile version