News Room Post

जल्द फैसला ले सकता है सऊदी अरब, तो क्या इस बार नहीं हो पायेगी हज यात्रा!

रियाद। कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते सऊदी अरब प्रशासन इस साल हज यात्रा को रद्द कर सकता है।अधिकारियों के मुताबिक साल 2020 हज यात्रा को लेकर एक सप्ताह के अंदर फैसला लिया जा सकता है।

बता दें कि हर साल 20 लाख के करीब तीर्थयात्री सऊदी अरब हज के लिए आते हैं। सऊदी प्रशासन ने मार्च में ही सभी देशों से अपील करते हुए कहा था कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हज के कोटे को कम रखें।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सऊदी प्रशासन इस साल बुजुर्ग तीर्थयात्रियों पर प्रतिबंध और गंभीर स्वास्थ्य जांच सहित कई तरह के अन्य प्रतिबंधों पर भी विचार कर रहा है। इसके तहत प्रत्येक देश को हज का जितना कोटा दिया गया है उसके 20 फीसदी ही लोग इस बार हज यात्रा कर सकेंगे।

बता दें, सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में हज और उमराह से होने वाली आमदनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। माना जा रहा है कि इस साल हज को स्थगित करने से सऊदी की अर्थव्यवस्था डगमगा सकती है।

Exit mobile version