News Room Post

Britain: कम समय में संभव हो पाएगा कैंसर का इलाज, एक इंजेक्शन से 7 मिनट में किया जा रहा बीमारी का इलाज, ब्रिटेन ने की खोज

cancer

नई दिल्ली। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही हैं। कैंसर के महंगे इलाज की वजह से भी कई मरीज अपना इलाज नहीं करा पाते हैं और जान से हाथ धो बैठते हैं। हालांकि अब ब्रिटेन ने ऐसी खोज कर डाली है जिससे दावा किया जा रहा है कि 7 मिनट में इंजेक्शन की सहायता के कैंसर का उपचार किया जा सकता है। अगर वाकई ये इलाज कारगर साबित होता है तो बहुत से कैंसर मरीजों को जीवनदान मिल सकता है। तो चलिए ब्रिटेन की नई खोज के बारे में जानते हैं।

स्किन के नीचे लगाया जाएगा इंजेक्शन

ब्रिटेन की सरकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने पहला ऐसा इंजेक्शन बनाया है, जो कैंसर रोगियों का इलाज कर सकता है। इस इंजेक्शन से इलाज के समय को तकरीबन तीन चौथाई तक कम कर दिया है। ऐसा आधुनिक और उपयोगी इंजेक्शन बनाने वाला ब्रिटेन पहला देश बन चुका है। एनएचएस इंग्लैंड ने मेडिसिन एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) से अनुमोदन लेने के बाद सूचना जारी की, कि अब कैंसर के रोगियों का इलाज इम्यूनोथेरेपी की मदद से किया जा सकता है।  इम्यूनोथेरेपी में मरीज की स्किन के नीच इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इसके लिए अब कई मरीजों को इंजेक्शन लगाने की तैयारी की जा रही है और परिणाम भी जल्द सामने आ जाएंगे।

नसों के जरिए धीरे-धीरे दिया जाएगा इंजेक्शन

वेस्ट सफ़ोल्क एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के सलाहकार ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अलेक्जेंडर मार्टिन ने इलाज के बारे में बात करते हुए बताया कि मेडिसिन्स एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी से मंजूरी सिर्फ मरीजों के सुविधाजनक और तेज इलाज के लिए मिली है। इससे हमारी टीम मिलकर कम समय में ज्यादा मरीजों का इलाज तेजी से कर पाएगी। बता दें कि ये इंजेक्शन मरीजों को तःशिरा के माध्यम से दिया जाएगा। इसका मतलब है कि इंजेक्शन को सीधा मरीजों के हाथों की नसों में दिया जाएगा। उसके अलावा ड्रिप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इंजेक्शन देने और नसों तक पहुंचने की अवधि तकरीबन 30 मिनट या 1 घंटा हो सकती है क्योंकि नसों में इंजेक्शन को धीरे-धीरे पहुंचाया जाएगा। हालांकि इंजेक्शन लगाने में 7 मिनट का ही समय लेगा।

Exit mobile version