News Room Post

Pakistan: पकड़ा गया शहबाज शरीफ का झूठ!, IMF ने पाकिस्तानी PM के दावे की खोलकर रख दी पोल

Pakistan: आईएमएफ ने इस पर जो सफाई दी है उससे शहबाज शरीफ मुंह दिखाने तक के लायक नहीं रहे है। आईएफएफ की ओर से कहा गया है ''दोनों के बीच फोन बात तो हुई, लेकिन शहबाज शरीफ के आग्राह पर क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने फोन किया था।''

shahbaz sharif

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। कर्ज में डूबा पाकिस्तान इस वक्त खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है।  इतना ही नहीं पाकिस्तान की आवाम को एक जून की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। पाकिस्तान आर्थिक रूप से बर्बादी की राह पर है। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बदहाली के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का झूठ पकड़ा गया है शहबाज शरीफ झूठ बोलने से कतई गुरेज करने से पीछे नहीं हट रहे है। दरअसल पीएम शहबाज शरीफ ने ऐसा झूठ बोला है, जिससे एक बार फिर से पाकिस्तान की इंटरनेशनल लेवल पर खूब किरकिरी हुई है। हाल ही में शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि IMF की प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने उन्हें फोन किया था। उन्होंने इसको लेकर बाकयदा एक ट्वीट भी किया। मगर आईएमएफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दावों के पोल खोलकर रख दी है। आईएमएफ ने पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती कर डाली।

आईएमएफ ने इस पर जो सफाई दी है उससे शहबाज शरीफ मुंह दिखाने तक के लायक नहीं रहे है। आईएफएफ की ओर से कहा गया है ”दोनों के बीच फोन बात तो हुई, लेकिन शहबाज शरीफ के आग्राह पर क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने फोन किया था।” एक पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, आईएमएफ के रेजिडेंट प्रतिनिधि एस्तेर पेरेज ने कहा कि, ये कॉल पाकिस्तानी पीएम की ओर से एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर बहस करने के आग्रह पर की गई थी।’

बता दें कि शहबाज शरीफ ने हजारा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के उद्घाटन समारोह के दौरान भाषण दिया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि आईएमएफ की एमडी ने फोन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक हैंड आउट में लिखा था कि आईएमएफ के प्रबंध निदेशक ने शहबाज शरीफ को फोन किया था। जैसे ही ये खबर फैली, आईएमएफ की सफाई सामने आ गई और पाकिस्तानी पीएम का झूठ पकड़ा गया। शहबाज शरीफ इस झूठ के बाद अब अपने मुल्क के विपक्ष और लोगों के निशाने पर आ गए है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पीएम की जमकर किरकिरी हो रही है।

 

Exit mobile version