News Room Post

चीन से भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट करने का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पाकिस्तानी छात्र का छलका दर्द

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते चीन के वुहान से भारतीय छात्रों को भारत सरकार ने एयरलिफ्ट करके वापस भारत लाने का काम शुरू कर दिया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे एक पाकिस्तानी छात्र ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में छात्र पाकिस्तान की सरकार को भारत सरकार से सीख लेने की बात कर रहा है।

पाकिस्तानी छात्र का छलका दर्द

आपको बता दें कि वीडियो रिकार्ड कर रहे छात्र ने कहा है कि, “भारतीय छात्रों को यहां से निकालने के लिए एक बस भेजी गई, जो वुहान की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। एयरपोर्ट तक ले जाएगी। वहां से इन्हें भारत इनके घर पहुंचाया जाएगा। छात्र ने कहा कि, बांग्लादेशी छात्र भी यहां से निकाले जाएंगे।

अपनी सरकार भड़ास निकालने हुए छात्र ने कहा कि, “एक हम है पाकिस्तानी जो यहां पर फंसे हुए हैं। हमारी सरकार ये कहती है कि, आप वहां पर जिंदा रहो, मरो-जियो कुछ भी हो आपको, हम आपको कोई सुविधा नहीं देंगे..शर्म आनी चाहिए आपको पाकिस्तानी सरकार, सीखिए भारत सरकार से, कि कैसे वो अपने लोगों का ख्याल रखते हैं।”

वीडियो-

आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में भारत में वहां रह रहे अपने छात्रों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है। एक पाकिस्तान ही है जिसको अपने नागरिकों की चिंता नहीं है और उसने उन लोगों को भुला सा दिया है। ऐसे लोग इमरान खान सरकार पर सवाल खड़े करने लगे हैं।

पाकिस्तान बेसुध

पाकिस्तान ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से चीन से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है लेकिन वहां रह रहे अपने लोगों को निकालने के लिए कुछ नहीं किया है। इसको लेकर चीन में रह रहे पाकिस्तानियों में नाराजगी है।

एयर इंडिया के स्पेशल विमान की सेवा

वहीं भारतीय एयर इंडिया का स्पेशल विमान चीन के वुहान शहर से 324 भारतीय लोगों को लेकर दिल्ली के लिए आ चुका है। इन लोगों में अधिकतर छात्र हैं। इन सभी को इंडियन आर्मी द्वारा मानेसर में बनाए गए आइसोलेटेड हॉल में रखा जाएगा। इनकी देखरेख डॉक्टरों द्वारा की जाएगी।

Exit mobile version