News Room Post

India-China Face Off: गलवान हिंसा पर चीनी ब्लॉगर ने लिखा सच, तो बौखलाया ड्रैगन, दी ये सजा

jinping on Galwan

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच अभी भी तनाव जारी हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस हिंसा में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन के 40 साल से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। लेकिन ड्रैगन ने गलवान में मारे गए सैनिकों की संख्या को छिपा दी थी और सिर्फ 4 जवानों की मौत की बात कही थी। वहीं गलवान घाटी में हुई हिंसा को लेकर चीन के मशहूर ब्लॉगर क्यू जिमिंग ने सच्चाई बताई है, जिसके बाद चीन की बौखलाहट सामने आई है।

चीन ने ब्लॉगर को आठ महीने के लिए जेल में भी डाल दिया है। इतना ही नहीं ड्रैगन ने जिमिंग से प्रमुख घरेलू पोर्टलों और राष्ट्रीय मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को भी कहा है।

दरअसल ब्लॉगर ने गलवान हिंसा में मारे गए चीनी सैनिकों के बारे में लिखते हुए सरकार की आलोचना की थी। इतना ही नहीं जिमिंग ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि गलवान में मरने वाले चीनी सैनिकों की जो आधिकारिक संख्या बताई जा रही है वो अधिक हो सकती है।

बता दें कि इससे पहले चीन की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया था कि गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान उनके केवल 4 जवानों की मौत हुई थी और एक गंभीर रूप से घायल हुआ था।

Exit mobile version