नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर चीन के वुहान में 76 दिन बाद लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि वुहान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। माना जा रहा है कि चीन का ये शहर कोरोना महामारी से निजात पा चुका है। इस शहर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण 23 जनवरी को लॉकडाउन लगाया गया था।
आपको बता दें कि बुधवार को वुहान शहर से लॉकडाउन को हटाने का निर्देश दे दिया गया है। अब करीब ढाई महीने लॉकडाउन में रहा यह शहर फिर से दौड़ पाएगा। यातायात की सुविधाएं शुरू होंगी। लोग शहर के बाहर जा सकेंगे।
चीन ने लॉकडाउन खत्म करने का निर्णय इस वजह से लिया क्योंकि 24 घंटे में यहां संक्रमण की वजह से कोई मौत नहीं हुई। मॉल्स, होटल्स, दुकानों, बसों और सबवे स्टेशनों में नागरिकों से हेल्थ कोड स्कैन करने को कहा जाएगा ताकि उनके स्वास्थ्य की स्थिति और यात्रा इतिहास की निगरानी हो सके।
चीन के कुल 82 हजार कोरोना संक्रमितों में से 50 हजार केवल वुहान के थे। कुल 3331 मरने वालों में से 2500 वुहान में ही मरे। वुहान ही वह शहर है, जहां पिछले साल दिसंबर में कोराना वायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति मिला था। वुहान सहित पूरे हुबेई प्रांत में करीब 5.6 करोड़ लोग रहते हैं।