News Room Post

US ban on TikTok, WeChat : वीचैट और टिकटॉक पर अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, तिलमिलाए चीन की बौखलाहट ऐसे आई सामने…

नई दिल्ली। वीचैट (WeChat) और टिकटॉक एप (TikTok) प्रतिबंध लगाने के ट्रंप सरकार के आदेश पर चीन (China) पूरी तरह से बौखलाया गया है। इतना ही नहीं तिलमिलाए ड्रैगन ने अब अमेरिका को धमकी तक दे डाली है। चीन ने शनिवार को कहा कि वह वीचैट और टिकटॉक एप के डाउनलोडिंग को रोकने के अमेरिका के कदम का घोर विरोध करेगा। बता दें कि अमेरिका ने शुक्रवार को लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक और वीचैट को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए रविवार से प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए। वाशिंगटन ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका द्वारा वीचैट और टिकटॉक से संबंधित लेनदेन को प्रतिबंधित किये जाने के मामले पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने तथाकथित देश की सुरक्षा की वजह से मोबाइल एप्लिकेशन वीचैट और टिकटॉक से संबंधित लेनदेन को प्रतिबंधित किया, जिससे संबंधित उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। इससे सामान्य बाजार के नियमों में भी बाधा पहुंची है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने बगैर किसी सबूत के राष्ट्रीय शक्ति का उपयोग करने और गैर-कानूनी कारणों से उक्त दो उद्यमों को दबाने का काम किया है। इससे उद्यमों की सामान्य व्यावसायिक गतिविधियां गंभीर रूप से बाधित हुई हैं, अमेरिकी निवेश वातावरण में अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों का विश्वास कम हुआ है और सामान्य अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार व्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। चीन ने अमेरिका से धमकाने वाली कार्यवाही और गलत कार्यवाही को जल्द ही बन्द करने, प्रभावी रूप से निष्पक्ष और पारदर्शी अंतर्राष्ट्रीय नियम और व्यवस्था की रक्षा करने का आग्रह किया। यदि अमेरिका लगातार ऐसा करेगा, तो चीन चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

Exit mobile version