News Room Post

Pakistan: पाक में पत्रकारिता पर कसी जा रही है नकेल, इस मशहूर एंकर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायतें

pak journalist

नई दिल्ली। वैसे तो पाकिस्तान से किसी भी तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों को निभाने की उम्मीद करना बेईमानी होगी लेकिन पड़ोसी देश होने के नाते पाकिस्तान में होने वाली घटनाओं पर नजर रखना जरूरी है। आए दिन पाकिस्तान भारत और उससे संबंधित घटनाओं को दुनिया के सामने रखने के लिए बेताब रहता है। लेकिन खुद के यहां होने वाली हरकतों पर आंखों पर पट्टी बांध लेता है। ताजा मामला पाक में पत्रकारिता पर नकेल कसने को लेकर सामने आया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की मौजूदा इमरान सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि है कि पाक मीडिया की आजादी छीनीं जा रही है। वैसे भी सिर्फ मौजूदा सरकार ही नहीं, बल्कि पूर्ववर्ती सरकारों में भी यही हाल रहा है। जिस किसी भी ने सरकार के खिलाफ लिखा, या कोई भी पोल पट्टी खोली, उस पर कार्रवाई तय हो जाती है। ताजा मामला पाक की मशहूर जर्नलिस्ट और आज न्यूज पर ‘फैसला आपका’ करंट अफेयर्स टॉक शो होस्ट आसमां शिराजी (Asma Shirazi) से जुड़ा हुआ है।

बता दं कि पाक की मशहूर टीवी एंकर आसमां शिराजी भी इन दिनों सरकार के रडार पर हैं। शिराजी को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसे लेकर आसमां शिराजी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। पाक जनता और पाकिस्तान की पत्रिकारिता जमात के लोगों का आरोप है कि, पाक में पत्रकारिता पर नकेल कसी जा रही है, नामी जर्नलिस्ट हामिद मीर के बयान के बाद उनके और आज न्यूज पर ‘फैसला आपका’ करंट अफेयर्स टॉक शो होस्ट करने वाली शिराजी के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं।

दरअसल असद पर हुए हमले के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान शिराजी ने कहा था, ‘हम (पत्रकार) उन लोगों का नाम लेना शुरू कर देंगे जिनके बारे में जानकर भी अनजान हैं, अगर मीडिया के खिलाफ हिंसा चलती रही।’ वहीं आसमां शिराजी ने ट्वीट किया है-

बता दें कि, सेना के आलोचक पत्रकार माने जाने वाले असद तूर पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था। जिसके बाद हामिद मीर ने सेना से सवालात किए थे। ये सवालात वहां की सरकार और आर्मी को पसंद नहीं आए थे।

Exit mobile version