News Room Post

Corona: ब्रिटेन के शाही पारिवार में भी हुआ था कोराना अटैक, इस वजह से छुपाई थी ये बात

नई दिल्ली। विश्व इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी का सामना कर रहा है। आम लोगों के साथ दुनियाभर की मशहूर हस्तियां भी इसकी चपेट में आ रही है। इन सबके बीच अब एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, ब्रिटेन (Britain) के प्रिंस विलियम (Prince William) अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Positive) पाए गए थे। ये उसी समय की बात है जब उनके पिता प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन प्रिंस विलियम (Prince Charles) के संक्रमण और इलाज को गुप्त रखा गया था।

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि प्रिंस विलियम के संक्रमण और इलाज को गुप्त क्यों रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संक्रमित होने के बाद भी विलियम ने अपने टेलीफोन और वीडियो कार्य करना जारी रखा ताकि लोगों को किसी बात का शक ना हो। उन्होंने अपने नजदीकी लोगों को बताया था कि वह किसी को भी परेशानी में नहीं डालना चाहते थे।

38 वर्षीय प्रिंस विलियम ने अपने इलाज की भी बात छिपा कर रखी थी। केनसिंगटन पैलेस के सूत्रों के अनुसार प्रिंस विलियम ने कहा कि दुनिया में अभी बहुत ज्यादा कुछ चल रहा है, इसलिए वह अपने देश वासियों को और भी ज्यादा परेशानी में नहीं डालना चाहते हैं।

खबरों की मानें तो रॉयल पैलेस के डॉक्टर्स ने ही उनका इलाज किया था और इस दौरान उन्होंने सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परिवार को अनमेर हॉल में आइसोलेट कर दिया था। यहां विलियम ने अप्रैल के महीने में 14 टेलिफोन और वीडियो कॉल किए। हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि अप्रैल में जब प्रिंस विलियम को कोरोना वायरस हुआ था तो उनकी हालत नार्मल थी या गंभीर स्थिति में थी।

यह भी नहीं बताया गया कि रॉयल परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी कोरोना हुआ था या नहीं। फिलहाल प्रिंस विलियम के बारे में ही जानकारी दी गई है।

Exit mobile version