News Room Post

अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया कर्मचारी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के संदर्भ में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला ज्ञात मामला है।

वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के संदर्भ में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला ज्ञात मामला है।

पेंस की प्रेस सचिव केटी मिलर ने एक बयान में कहा, “आज शाम हमें सूचित किया गया कि उपराष्ट्रपति कार्यालय का एक सदस्य कोरोनोवायरस संक्रमित पाया गया है।”

मिलर ने कहा, “न तो राष्ट्रपति ट्रंप और न ही उपराष्ट्रपति पेंस का उससे कोई निकट संपर्क था। सीडीसी दिशानिर्देशों के अनुपालन में उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि व्हाइट हाउसे के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले सप्ताह कोरोनोवायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Exit mobile version