News Room Post

ब्रिटेन में कोरोना की एक और नई वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू, बनाती है इम्यूनिटी को मजबूत

vaccinecoronavirus

नई दिल्ली। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोनावायरस के महासंकट से जूझ रहा है। इस वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है। लेकिन इस बीच ब्रिटेन में कोरोनावायरस की एक नई वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। इस वैक्सीन से जुड़े वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इससे मानव शरीर में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि जानवरों पर किए गए ट्रायल के दौरान इस वैक्सीन ने अच्छा परिणाम दिया है।

इस वैक्सीन का ट्रायल लंदन के इंपीरियल कॉलेज में 300 लोगों के ऊपर किया जाएगा। इस प्रोजक्ट की अगुवाई इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर रॉबिन शटोक कर रहे हैं। बता दें कि ब्रिटेन में यह कोरोना की दूसरी वैक्सीन है जो ह्यूमन ट्रायल के फेज तक पहुंची है। इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक एक अन्य वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल कर रहे हैं।

इस प्रोजक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि पहले चरण के ह्यूमन ट्रायल के बाद अक्टूबर में इस वैक्सीन का दूसरा ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वैक्सीन का परीक्षण 6000 लोगों पर करने की योजना है। इंपीरियल कॉलेज की टीम ने संभावना जताई है कि इस वैक्सीन को 2021 के शुरुआत में प्रोडक्शन के लिए दिया जा सकता है।

विश्व में जिन अन्य वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है उनमें से अधिकतर कमजोर या वायरस का परिवर्तित रूप हैं। जबकि इंपीरियल कॉलेज की यह वैक्सीन जेनेटिक कोड के सिंथेटिक स्ट्रैंड का उपयोग करके वायरस के असर को खत्म करेगी। यह वैक्सीन मांसपेशियों में इजेक्ट होने के बाद स्पाइक प्रोटीन को बनाने में सहायता करेगा।

Exit mobile version