News Room Post

Covid In China: चीन में कोरोना से 25 करोड़ संक्रमित और लाशों की भरमार, जानिए कैसे हैं नए BF.7 वैरिएंट के लक्षण

china corona covid virus

बीजिंग। चीन में कोरोना का BF.7 वैरिएंट लगातार कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस के इस वैरिएंट की वजह से चीन में अब तक करीब 25 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहां सोशल मीडिया की लीक हुई पोस्ट से पता चला है कि अस्पतालों में मरीजों को रखने की जगह नहीं बची है। राजधानी बीजिंग और सबसे बड़े शहर शंघाई में हालात बेकाबू हैं। मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए कतारें लगी हैं। अब तक चीन में कुल आबादी का 17.65 फीसदी कोरोना के BF.7 वैरिएंट से संक्रमित हो चुका है। आने वाले दिनों में ये प्रतिशत बढ़ने की बात कही जा रही है। सोमवार यानी कल 3.5 करोड़ और लोगों के संक्रमित होने की आशंका जताई गई है।

चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बताया है कि कोरोना के नए वैरिएंट का पीक अगले हफ्ते आ जाएगा। इस दौरान सबसे ज्यादा संख्या में BF.7 अपनी गिरफ्त में आम लोगों को लेगा। चीन ने लोगों के विरोध के बाद जीरो कोविड नीति खत्म कर लॉकडाउन हटा लिया था। जिसके नतीजे के तौर पर वहां कोरोना के नए वैरिएंट ने कहर बरपा दिया। चीन ने ये दावा भी किया था कि उसके यहां 90 फीसदी से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है, लेकिन नया वैरिएंट वैक्सीन के बैरियर को तोड़कर लोगों को बीमार कर अस्पताल पहुंचा रहा है।

इस बीच, कोरोना के ओमिक्रॉन BF.7 वैरिएंट के लक्षणों की जानकारी भी सामने आई है। ये लक्षण मौसमी फ्लू से मिलते जुलते बताए जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना होने को लेकर लोग संशय में रहते हैं। जो लक्षण इस वैरिएंट के हैं, उनमें लगातार नाक का बहना, सीने में जकड़न। खांसी के साथ दर्द, गले में दर्द और भोजन या पानी निगलने में समस्या होना बताया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे में अगर इनमें से सारे या एक-दो लक्षण हों, तो खुद को क्वारेंटीन करना जरूरी है।

Exit mobile version