News Room Post

Havoc: यूरोप में कोरोना का कहर; फ्रांस, ब्रिटेन और इटली में मिले एक दिन में रिकॉर्ड मरीज

europe corona

लंदन। यूरोप में कोरोना और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट से हाहाकार जारी है। फ्रांस, ब्रिटेन और इटली समेत अन्य देशों में हर रोज रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिल रहे हैं। ब्रिटेन में अब 2 लाख कोरोना मरीज एक दिन में मिले हैं। ये वहं का रिकॉर्ड है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरान ने संसद में बताया कि अब हर रोज करीब 3 लाख मरीज मिल सकते हैं। वहीं, इटली में एक दिन में कोरोना के 170844 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से हर रोज 1 लाख कोरोना मरीज मिल रहे थे। अब मंगलवार को वहां 2 लाख मरीज मिले। पीएम बोरिस जॉनसन ने हालांकि लॉकडाउन से अभी इनकार किया है। उनका मानना है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज से ही बीमारी को थामा जा सकेगा।

इटली में मंगलवार को 1.70 लाख नए कोरोना मरीज मिले और 259 लोगों ने जान गंवा दी। यहां सोमवार को 68052 मरीज मिले थे और 140 लोगों ने जान गंवाई थी। इटली में साल 2020 की फरवरी से अब तक 138000 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के अब तक 65 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। फिलहाल यहां 12912 मरीजों को अस्पतालों में जगह देनी पड़ी है। सोमवार को अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 12333 थी। यानी करीब 600 और मरीज मंगलवार को इटली के अस्पतालों में भर्ती हुए।

अमेरिका की बात भी अब कर लेते हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क, टेक्सास और अन्य जगह कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। यहां राष्ट्रपति बाइडेन ने हर एक के लिए बूस्टर डोज लगाने का आदेश दिया है। अमेरिका में करीब 70 फीसदी आबादी पहले ही वैक्सीन ले चुकी है। सोमवार को यहां 10 लाख नए मरीज मिले थे। इससे यहां हड़कंप मच गया था। मंगलवार के मरीजों के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। फिलहाल लग ये रहा है कि कोरोना से अमेरिका का कोई भी शिकार होने से बच नहीं सका है। यहां लॉकडाउन लगाने के बारे में भी सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है।

Exit mobile version