News Room Post

Wagner Group: राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोझिन की मौत, विमान दुर्घटना में गई जान

Wagner Group

नई दिल्ली। रूस में वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के चीफ प्रिगोझिन (Prigozhin Death) की मौत हो गई है। रूसी एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin Death) की विमान दुर्घटना में प्रिगोझिन समेत 10 लोग थे जिनकी भी मौत हुई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आसमान से प्लेन आग का गोला बना हुआ है और सीधे जमीन की गिर रहा है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ!

वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के पीछे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ होने की बात कही जा रही है। ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि येवगेनी प्रिगोझिन वो शख्स थे जिन्होंने जून में रूस की सेना के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत को लेकर ही वो चर्चा में थे। अब उनकी मौत के बाद खबरें हैं कि राष्ट्रपति पुतिन ही इसके पीछे हैं।

यहां देखें विमान हादसे का वीडियो

कौन थे येवगेनी प्रिगोझिन जिन्होंने की थी पुतिन से बगावत 

वैगनर एक प्राइवेट आर्मी हैं जिसने रूस की सेना के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिा था। रूसी सेना के खिलाफ बगावत करने वाली इसी वैगनर आर्मी के येवगेनी प्रिगोझिन चीफ थे जो कि एक समय पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खास माने जाते थे। इसी बगावत से रूसी राष्ट्रपति पुतिन काफी नाराज थे और उन्होंने ये तक कहा था कि “हमें धोखा मिला है, पीठ में छुरा घोंपा गया है। हम विश्वासघात को कभी नहीं भूलते। ऐसे में कड़ा जवाब दिया जाएगा।” एक बयान में तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये तक कहा था कि “अगर मैं प्रिगोझिन की जगह पर होता तो हर चीज का ख्याल रखता। ये भी ध्यान रखता कि क्या खाऊं।” अब प्रिगोझिन की मौत के बाद रूसी राष्ट्रपति के इन्हीं बयानों की चर्चा हो रही है।

Exit mobile version