News Room Post

Moscow Crocus City Attack: मॉस्को के क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल आतंकी हमले में मृतक संख्या बढ़कर 140 हुई, घटना में शामिल 4 आतंकी गिरफ्तार; पुतिन ने ली बदले की शपथ

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को के क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है। दर्जनों और लोग घायल हैं। क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। एक वॉशरूम से ही 28 लोगों के शव मिले हैं। जबकि, एक स्थान से 18 लोगों के शव मिले। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को न बख्शने की शपथ ली है। पुतिन ने ये आरोप भी लगाया कि हमले के बाद आतंकी यूक्रेन की सीमा की तरफ भाग रहे थे। वहीं, यूक्रेन ने मॉस्को के क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में अपना हाथ होने से साफ इनकार किया है।

आतंकियों ने क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में घुसकर गोलीबारी की और उसके बाद विस्फोट भी किए। इससे कन्सर्ट हॉल में आग लग गई थी। क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में लगी आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में आने वाला पूरा हिस्सा अब खंडहर बन गया है। रूस की एफएसबी ने क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में हुए हमले के बाद आतंकियों को तेजी से तलाशा। नतीजे में घटना में शामिल सभी 4 आतंकी पकड़े गए। एक आतंकी की फायरिंग में मौत होने की भी खबर है। पकड़े गए आतंकियों में ताजिकिस्तान और तुर्की मूल के लोग बताए जा रहे हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि एक टेलीग्राम चैनल के जरिए इनको क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में हमले के लिए तैयार किया गया। इस हमले के एवज में काफी पैसा देने का भरोसा दिया गया था।

रूस की तरफ से यूक्रेन पर शक जताए जाने के बीच अमेरिका ने एक बार फिर आईएसआईएस को समूल नष्ट करने पर जोर दिया है। दरअसल, आईएसआईएस ने ही मॉस्को में हुए भीषण हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएसआईएस ने इस हमले का एक वीडियो भी जारी किया है। रूस ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की थी। ये आतंकी संगठन पहले भी रूस में कई जगह आतंकी हमले कर चुका है।

Exit mobile version