News Room Post

Rahul Gandhi: अंतरराष्ट्रीय मसला बना राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होना, अमेरिकी सांसद रो खन्ना भड़के, कर दी पीएम मोदी से ये मांग

rahul gandhi and ro khanna

वॉशिंगटन। राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद संसद सदस्यता गंवानी पड़ी। इस मुद्दे पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, राहुल की सांसदी जाने का मुद्दा अब अंतरराष्ट्रीय भी बनता दिख रहा है। अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना ने राहुल के मामले में महात्मा गांधी का नाम लेते हुए अपनी भड़ास निकाली है। रो खन्ना को अमेरिका में प्रभावशाली सांसद माना जाता है। वो भारत के समर्थन में कई मुद्दे पहले उठाते रहे हैं। अब राहुल गांधी के मसले पर उनका गुस्सा फूटा है।

रो खन्ना ने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाना गांधीवाद के दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ विश्वासघात है। रो खन्ना ने लिखा कि ये वो नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के तमाम साल जेल में बिताए। रो खन्ना ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का अनुरोध कर ये भी कहा कि भारतीय लोकतंत्र के हित में आपके पास इस फैसले को बदलने की ताकत है। अमेरिका में ही इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने राहुल की संसद सदस्यता जाने को लोकतंत्र के लिए दुखद बताया। उन्होंने मोदी सरकार के बारे में अपनी भड़ास निकाली है और इसे लोकतंत्र के गले में फंदा कसना बताया है।

खास बात ये है कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों ब्रिटेन के दौरे में अमेरिका और यूरोप के देशों पर आरोप लगाया था कि वे खुद को लोकतंत्र का पहरेदार बताते हैं, लेकिन भारत में लोकतंत्र की खराब हालत पर कुछ नहीं बोलते। अब अमेरिकी सांसद रो खन्ना के राहुल का पक्ष लेने पर बीजेपी को राहुल के पुराने बयान का हवाला देते हुए और निशाना साधने का मौका मिल सकता है। जिससे कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी की नई जंग शुरू हो सकती है।

Exit mobile version