News Room Post

Donald Trump: जेल से महज 20 मिनट बाद ही छूटे डोनाल्ड ट्रंप, बनें मगशॉट लेने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्शन में धोखाधड़ी करने के मामले में अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करते समय ट्रंप को जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई। हालांकि, सरेंडर करने के महज 20 मिनट बाद ही ट्रंप जेल से बाहर आ गए। इसके बाद उनका काफिला अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट की तरफ बढ़ गया। यहां से ट्रंप अपने निजी जेट से न्यू जर्सी गोल्फ क्लब के लिए रवाना होंगे। ट्रंप के द्वारा सरेंडर करने के बाद शेरिफ ऑफिस ने कहा कि ट्रंप को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारीयों ने कहा कि उन्हें फुल्टन काउंटी जेल में ट्रंप के मग शॉट लेने की उम्मीद है।

बता दें कि अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चौथी गिरफ़्तारी के बाद फुल्टन काउंटी जेल ने एक मग शॉट जारी किया है। ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्होनें अपना मगशॉट लिया है। ट्रंप की ये तस्वीर जॉर्जिया में सरेंडर करने के बाद की है।

क्या है मामला?

आपको बता दें कि 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणामों को अपने पक्ष में पलटने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा किये गए प्रयासों की जांच कर रहे विशेष वकील ने 45 पेज की एक चार्जशीट दायर की थी। इस चार्जशीट में ट्रंप के खिलाफ 4 आरोप लगाए गए थे। 1- अमेरिका को धोखा देने की साजिश। 2- आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश। 3- किसी आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना और बाधा डालने का प्रयास करना। 4- अधिकारों के खिलाफ साजिश।

जॉर्जिया में चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का है आरोप

अमेरिका में जब नवंबर 2020 में चुनाव हुए थे, तब इन चुनावों के परिणाम आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार करने से मना कर दिया था और चारों तरफ ये झूठ फैलाया कि उनकी जीत हुई है। इसके बाद छह जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल हिंसा हुई। ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस में घुसकर तोड़-फोड़ की और अधिकारियों पर हमला कर चुनावी गिनती में बाधा डालने का प्रयास किया।

Exit mobile version