नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रहे चुके डोनाल्ड ट्रंप के नाम एक के बाद एक विवाद जुड़ते जा रहे हैं। पहले ही ट्रंप मुश्किलों में घिरे हुए थे कि अब एक और विवाद के साथ उनका नाम जुड़ गया है। दरअसल, अब जिस नए विवाद में ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलेगा वो गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा है। आरोप है कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद भी कई सैंकड़ों गोपनीय दस्तावेजों को ट्रंप ने अपने पास रखा हुआ है। इन आरोपों के बाद अब ट्रंप ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है…
ट्रंप इस गोपनीय दस्तावेज रखने के मामले में आरोपी घोषित किए गए हैं। अब पहले से ही यौन शोषण के एक मामले में जुर्माना झेल रहे ट्रंप ने इस नए मामले पर अपना पक्ष रखा है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें मियामी संघीय अदालत में मंगलवार को पेश होना है। इसके लिए उन्हें समन मिला है। ट्रंप ने इस नए मामले को लेकर नाराजगी जताई और खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि एक पूर्व राष्ट्रपति के साथ भी इस तरह की चीजें हो सकती हैं। जिस व्यक्ति को अमेरिका के सभी राष्ट्रपतियों के मुकाबले ज्यादा मत (वोट) मिले उसके साथ इस तरह की चीजें हो रही है। ट्रंप ने खुद को बेगुनाह बताया। आगे ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का जिस तरह से ह्रास होता जा रहा है उसे हम फिर से साथ आकर रोकेंगे और अमेरिका को महान बनाएंगे।
Trump releases a video addressing news of his indictment:
“I am an innocent man. We will prove that again.” pic.twitter.com/JnetN71tjf
— Alex Salvi (@alexsalvinews) June 9, 2023
आपको बता दें, डोनाल्ड ट्रंप काफी चर्चित हैं। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति पद को गंवाने के बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अभी कुछ समय पहले ही यौन शोषण से जुड़े एक मामले में ट्रंप पर जुर्माना लगा है। अब देखना होगा कि इस नए विवाद में फंसने के बाद ट्रंप को किस मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा…