News Room Post

एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की कोशिशों के बाद अब पाक स्थित भारतीय उच्चायोग में देखे गए ड्रोन, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

Bharat Drone

नई दिल्ली। जम्मू में भारतीय वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन द्वारा हमला करने की कोशिशों के बाद अब पाकिस्तान की नीच हरकत का एक उदाहरण सामने आया है। बता दें कि जम्मू में लगातार देखे जा रहे ड्रोन के साथ अब पाकिस्तान(Pakistan) स्थित भारतीय उच्चायोग में भी ड्रोन देखे जाने की खबर है। इस खबर को भारत ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि भारत ने इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार से कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं भारत सरकार ने इस्लामाबाद के समक्ष कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है। इतना ही नहीं भारतीय विदेश मंत्रालय आज शाम पांच बजे इस मालमे को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बयान भी जारी करेगा। बता दें कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है कि, जब पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के इलाके में ड्रोन देखे गए हैं। इस हरकत से साफ है कि पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग पर नजर रखने की कोशिश कर रही है।

वहीं ड्रोन को उच्चायोग के इलाके में उस समय देखा गया, जब मिशन के अंदर एक कार्यक्रम चल रहा था। पाक की मंशा साफ है कि पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग पर निगरानी की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार(26 जून) की देर रात एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन द्वारा हमला कर एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। हालांकि इस हमले में किसी भी एयरक्राफ्ट को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं इस हमले के बाद सोमवार को फिर से आतंकियों ने ड्रोन के जरिए मिलिट्री स्टेशन पर भी हमला करने की कोशिश की थी। जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर सुबह 3 बजे दो ड्रोन देखे गए थे। फिलहाल इसके नजर आते ही सेना अलर्ट होते हुए ड्रोन पर 20 से 25 राउंड की फायरिंग कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन वहां गायब हो गए।

वहीं सूत्रों से पता चला है कि जिस दिन जम्मू में एयरफोर्स के बेस पर ड्रोन अटैक हुआ था उसी दिन पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास के ऊपर भी ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया था। सूत्रों के अनुसार भारत ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है और पाकिस्तान से इसपर कार्रवाई करने के लिए कहा है। सूत्रों के अुसार जिस समय 26 जून की रात को जम्मू में ड्रोन अटैक हुआ था, पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास के ऊपर ड्रोन भी उसी समय पर देखा गया था।

Exit mobile version