News Room Post

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में आया भूकंप, घर-दफ्तर से बाहर निकले लोग, जानिए अब कैसी है मौजूदा स्थिति?

Earthquake

नई दिल्ली। हम एक भयावह भौगोलिक परिदृश्य में रह रहे हैं। अगर समय रहते एहतियात नहीं बरती गई, तो यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि हम खुद ही अपने हाथों से विनाश को न्योता देंगे, लेकिन विडंबना देखिए कि हम में से कोई भी इस दिशा में गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जिसका नतीजा है कि हमें कभी अपने देश में तो कभी किसी पराए मुल्क में भूकंप की खबरें सुनने को मिलती हैं। दिल्ली- एनसीआर से तो आए दिन भूकंप की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन अब ताजा खबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई है, जहां भूकंप ने आज अपनी आमद दर्ज कराई, लेकिन वो तो गनीमत है कि इसकी जद में आकर कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

वहीं, सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे भूकंप ने अपनी एंट्री ली, तो स्थानीय बाशिंदों की रूह कांप गई। कोई दफ्तर में अपने किसी काम में मशगूल था, तो कोई अपने घर में अपने बच्चों की देखभाल कर रहा था, लेकिन जैसे ही भूकंप की कर्कश वाणी लोगों को सुनने को मिली, तो सभी एक पल के लिए अचंभित हो गए, लिहाजा सभी एहतियात बरतते हुए बाहर आ गए। फिलहाल, सभी महफूज हैं। उधर, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान में 4.3 रिएक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता आंकी गई।

वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के अलावा भारत के भी कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसकी जद में आकर किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि आज दोपहर 2:13 बजे कर्नाटक के बेल्लारी में हल्‍का भूकंप आया। जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। फिर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में भूकंप आया। 3:40 बजे आए भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। 14 मिनट बाद यानी 3:56 बजे उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी में भूंकप आया, जिसकी तीव्रता 2.4 रही। वहीं, इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिसे लेकर कई दफा चिंता भी जाहिर की जा चुकी है। अब आगामी दिनों में इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version