News Room Post

Elon Musk On X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के कई बार डाउन होने में यूक्रेन का हाथ?, एलन मस्क ने इस वजह से जताया शक

Elon Musk On X: इस बीच, टेलीग्राम पर एक चैनल के मुताबिक हैकर ग्रुप ‘डार्क स्टॉर्म टीम’ ने एक्स पर साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है। ये हैकर ग्रुप फिलिस्तीन का समर्थक है। गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का समर्थन करने वाले देशों पर ये हैकर ग्रुप साइबर हमला करता है। वहीं, एलन मस्क की तरफ से यूक्रेन की ओर इशारा किए जाने की वजह भी है। बीते दिनों ही एक्स के मालिक एलन मस्क ने यूक्रेन की युद्ध नीति की आलोचना की थी। ट्रंप-जेलेंस्की की बहस पर भी मस्क बोले थे।

वॉशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सोमवार को कई बार डाउन हो गया। इसका असर पूरी दुनिया में देखा गया। यूजर्स के मोबाइल और कम्प्यूटर पर एक्स काम ही नहीं कर रहा था। इस पर यूजर्स ने एक्स के मालिक एलन मस्क से पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है? एलन मस्क ने एक्स के डाउन होने पर यूजर्स के सवालों का जवाब तो नहीं दिया, लेकिन बाद में फॉक्स न्यूज से बातचीत में यूक्रेन पर शक जताया। एलन मस्क ने फॉक्स न्यूज से कहा कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक हो रहा है। एलन मस्क ने कहा कि यूक्रेन के आईपी एड्रेस से एक्स के सिस्टम को डाउन किया गया। एलन मस्क ने ये दावा भी किया कि एक्स पर बड़े स्तर का साइबर हमला किया गया था।

इस बीच, टेलीग्राम पर एक चैनल के मुताबिक हैकर ग्रुप ‘डार्क स्टॉर्म टीम’ ने एक्स पर साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है। ये हैकर ग्रुप फिलिस्तीन का समर्थक है। गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का समर्थन करने वाले देशों पर ये हैकर ग्रुप साइबर हमला करता है। वहीं, एलन मस्क की तरफ से यूक्रेन की ओर इशारा किए जाने की वजह भी है। बीते दिनों ही एक्स के मालिक एलन मस्क ने यूक्रेन की युद्ध नीति की आलोचना की थी। एलन मस्क ने कहा था कि अगर उनका स्टारलिंक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया जाए, तो रूस जल्दी ही यूक्रेन को हरा देगा। हालांकि, एलन मस्क ने ये भी कहा था कि यूक्रेन को स्टारलिंक इंटरनेट सेवा वो बंद नहीं करेंगे।

अमेरिका और यूक्रेन के रिश्ते हाल के दौर में खराब हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे थे। वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि वो युद्ध खत्म करा शांति की राह पर चलें। वहीं, जेलेंस्की अपनी बात रखने लगे। इसके बाद ट्रंप और जेलेंस्की के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को जाने के लिए कह दिया। वहीं, यूरोप के देश जेलेंस्की के पक्ष में खड़े हो गए। ट्रंप और जेलेंस्की के विवाद में एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

Exit mobile version