News Room Post

Elon Musk Spy Satellite: एलन मस्क की मदद ले रहा अमेरिकी रक्षा विभाग, दुनियाभर में नजर रखने के लिए स्पेसएक्स के रॉकेट से जासूसी सैटेलाइट्स भेजने का है प्लान

ELON MUSK1

वॉशिंगटन। एलन मस्क और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच एक गोपनीय सौदे की जानकारी का मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की तरफ से अमेरिकी रक्षा विभाग यानी पेंटागन के लिए जासूसी सैटेलाइट्स का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। खुलासे के मुताबिक स्पेसएक्स और अमेरिका का राष्ट्रीय टोही दफ्तर मिलकर जासूसी सैटेलाइट्स के इस नेटवर्क को तैयार करने का काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1.8 अरब डॉलर का खर्च आएगा। इस योजना के तहत एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की तरफ से तमाम सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। इन जासूसी सैटेलाइट्स से अमेरिका पूरी दुनिया में हो रही हरकतों पर नजर रख सकेगा।

 

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की तरफ से अंतरिक्ष में तमाम सैटेलाइट पहले ही भेजे जा चुके हैं। इन सैटेलाइट्स से एलन मस्क की कंपनी दुनिया के कोने-कोने में सैटेलाइट इंटरनेट की सेवा देती है। भारत समेत कुछ देशों में हालांकि एलन मस्क की स्पेसएक्स इंटरनेट सेवा नहीं मिलती है। एलन मस्क की कंपनी बहुत ताकतवर रॉकेट भी बना रही है। एलन मस्क ने एलान किया है कि अपने ताकतवर रॉकेट से वो अगले 5 साल में मानव को मंगल ग्रह पर भेजेंगे। पिछले दिनों ही स्टारशिप नाम के इस 5500 टन वजनी रॉकेट का परीक्षण भी किया गया है।

माना जा रहा है कि स्टारशिप रॉकेट के जरिए ही स्पेसएक्स जासूसी सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजेगा। इस रॉकेट में 33 रैप्टर इंजन लगे हैं। इतने इंजनों वाला ये दुनिया का पहला रॉकेट है। इस रॉकेट के अलावा एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी छोटे रॉकेट भी बनाती है। इन रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष स्टेशन तक चीजों की आपूर्ति का काम मस्क की कंपनी करती है।

Exit mobile version