News Room Post

Russia-Ukraine Conflict: एलन मस्क ने दी पुतिन को आमने-सामने लड़ने की चेतावनी, बताया रूसी राष्ट्रपति को कायर

russia and ukraine

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन को आमने-सामने लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने पुतिन को कायर तक करार दिया है। यही नहीं एलन मस्क ने ट्वीट कर पुतिन से सवालिया लहजे में पूछा कि क्या तुम इस युद्ध के लिए तैयार हो? इस ट्वीट के साथ मस्क ने रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन को भी टैग किया है। वहीं, अब अगर आप ये सोचने के लिए बेताब हो रहे हैं कि पुतिन की इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने आई होगी, तो आप यह जान लीजिए कि उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब एलन मस्क ने रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ अपने सख्त रुख का इजहार किया हो, बल्कि इससे पहले भी वे रूस के खिलाफ अपने सख्त रुख को जाहिर कर चुके हैं। बता दें कि एलन मस्क ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दो ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने यूक्रेन का पक्ष लेते हुए रूसी राष्ट्रपति को आमने सामने लड़ाई की चुनौती दी है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुतिन इस चुनौती को स्वीकार करते हैं या नहीं।

यूक्रेन के पक्ष में हैं एलन मस्क

बता दें कि दोनों ही देशों के बीच जारी जंग में एलन मस्क जहां रूस के खिलाफ अपने कड़े रुख का अपनाए हुए हैं, तो वहीं यूक्रेन के खिलाफ उनका नरम रुख देखने को मिल रहा है। वे यूक्रेन का पक्ष लेते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, युद्ध के दौरान वे यूक्रेन को इंटरनेट भी मुहैया करवा रहे हैं। बता दें कि युद्ध के बीच में यूक्रेन में इंटरनेट ठप हो गया है, जिसकी वजह से यूक्रेनवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए एलन मस्क ने इंटरनेट उपलब्ध  कराने के लिए आगे आए। चलिए, अब आपको बताते हैं कि आखिर दोनों ही देशों के बीच कैसी है स्थिति।

कैसी है, दोनों ही देशों के बीच जंग की स्थिति

वहीं, अगर दोनों ही देशों के बीच जारी जंग की स्थिति की बात करें, तो तमाम कोशिशों के बावजूद भी जंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दोनों ही देशों के बीच जंग जारी रही। सायरनों की आवाजों से यूक्रेन की गलियां गूंज रहीं हैं, तो यूक्रेनवासियों को अपना भविष्य मानो किसी अंधेरे के सैलाब में सराबोर नजर आ रहा है। उधर, विश्व बिरादरी की तरफ से युद्ध पर विराम लगाने की दिशा में अनवरत प्रयास का क्रम का जारी है, लेकिन यह क्रम क्या परिणीति लेकर सामने आता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version