News Room Post

Expensive Ice-cream: Gold से भी महंगी यह सोने वाली आई-स्क्रीम, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

ice

नई दिल्ली। आईस्क्रीम खाना किसे पसंद नहीं होता, आईस्क्रीम के अलग-अलग फलेवर और टेस्ट लोगों को अपना दिवाना बना लेते हैं। मौसम चाहे कोई भी हो, आइसक्रीम अगर सामने हो तो खाने का मन कर ही जाता है। यह एक ऐसा डेजर्ट है, जिसे हर कोई पसंद करता है। लेकिन अब जितने प्रकार की आईस्क्रीम है, उसके भाव भी उतने ही प्रकार हैं। वहीं अपनी कीमत के चलते आईस्क्रीम दुनियाभर में सुर्खियां भी बटोर रही है। लेकिन आईस्क्रीम का एक ऐसा भी फलेवर है, जिसे चखने के लिए आपको बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी। इसे सुनकर आपका हैरान होना भी लाजमी है।

बताया गया है कि दुबई में एक स्कूपी कैफे है जहां “ब्लैक डायमंड” नाम की एक आइसक्रीम परोसी जाती है। बताया गया है कि इस आईस्क्रीम की कीमत 840 डॉलर यानी 62,900 रुपए है। इस आईस्क्रीम को दुनिया की सबसे महंगी आइस्क्रीम का खिताब भी मिल गया है। स्कूपी में परोसी जाने वाली सभी प्रकार की आइसक्रीम की तरह, “ब्लैक डायमंड” स्क्रैच से बनाया जाता है।

सोने से महंगी ब्लैक डायमंड आईस्क्रीम

बता दें कि आज के समय में 22 कैरेट के एक तोला सोने की कीमत भी देखी जाए तो वह भी 50,000 रुपए से काफी कम है। लेकिन ब्लैक डायमंड आईस्क्रीम के एक कप के लिए आपको 62,500 रुपये तक की कीमत चुकानी पड़ेगी।

क्यों खास है ब्लैक डायमंड

बताया गया है कि आइसक्रीम की सामग्री में इटालियन ट्रफल्स, एम्ब्रोसियल ईरानी केसर और खाने योग्य 23 कैरेट सोने के गुच्छे को शामिल किया जाता है। इसे तैयार करने के लिए फ्रेश वनीला बीन्स का भी इस्तेमाल होता है। इसकी खास बात यह भी है कि इस आईस्क्रीम को आपकी आंखों के सामने ही बनाकर तैयार किया जाता है। आइसक्रीम को सर्व करते समय 23 कैरेट के सोने का इस्तेमाल होता है। ब्लैक डायमंड आइसक्रीम को लोगों के सामने स्पेशल कप में परोसा जाता है। इस आइसक्रीम को ये कैफे ब्लैक और गोल्ड कलर के स्पेशल Versace Bowl में सर्व करता है।

Exit mobile version