News Room Post

Ban Terror: तालिबान समर्थकों के लिए Facebook ने लिया ये बड़ा फैसला, बताई इसकी वजह

नई दिल्ली। फेसबुक ने तालिबान के बारे में अहम फैसला लिया है। अब फेसबुक पर तालिबान या उसके किसी भी सदस्य का अकाउंट नहीं दिखेगा। फेसबुक का कहना है कि अमेरिका ने तालिबान को आतंकी संगठन बताकर बैन कर रखा है। इस वजह से फेसबुक ने खतरनाक संगठन के प्रति अपनी नीति के तहत तालिबान और उसके समर्थकों के अकाउंट बैन कर दिए हैं। एक न्यूज एजेंसी से फेसबुक ने कहा कि तालिबान और उनके समर्थकों के अलावा उनकी तारीफ करने और तालिबान का प्रतिनिधि बताने वाले हर शख्स के अकाउंट को बैन किया जा रहा है। फेसबुक के मुताबिक उसके पास पश्तो और दारी भाषा बोलने वाले लोग हैं। जिनकी मदद से तालिबान समर्थक अकाउंट्स की पहचान की जा रही है।

तालिबान ने हालांकि पहले के मुकाबले इस बार अपना रूप काफी बदला है। उसने अफगानिस्तान में आम माफी का एलान किया है। महिलाओं से बदसलूकी न होने देने का भरोसा दिलाया है। साथ ही कहा है कि इस बार सरकार में महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। रूस ने भी इधर तालिबान की तारीफ की है। रूस के राजदूत ने कहा है कि तालिबान के आने के बाद राजधानी काबुल में हालात सुधर रहे हैं।

तालिबान ने अपने समर्थकों से भी कहा है कि वे किसी के घर में जबरन न घुसें। इस आदेश का सोमवार को दो जगह उल्लंघन हुआ। जिसके बाद तालिबान की ओर से दोबारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं। फिलहाल काबुल में तालिबान की तरफ से किसी हिंसा की खबर नहीं है। दोहा से उसके नेताओं के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद तय होगा कि अफगानिस्तान का अगला राष्ट्रपति कौन होगा।

Exit mobile version