News Room Post

Bangladesh: बशुंधरा ग्रुप के MD सईम शोभन अनवीरी पर जानलेवा हमला, देश के कई हिस्सों में मार्च और प्रदर्शन; 23 वर्षीय शख्स गिरफ्तार

Bangladesh

नई दिल्ली। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के विकास में व्यापारी वर्ग की अहम भूमिका होती है। अगर देश के व्यापारियों पर ही आंच आ जाए, तो उस देश की अर्थव्यवस्था का गर्त में जाना तय माना जाता है। ऐसे में किसी भी देश के सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने यहां के व्यापारियों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करें, ताकि व्यापारी वर्ग भयमुक्त होकर अपनी व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम तक देकर खुद के साथ-साथ देश के विकास में भी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें, लेकिन बांग्लादेश की सरकार अपनी इस नैतिक जिम्मेदारी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाने में विफल साबित हो रही है। बांग्लादेश में व्यापारी वर्ग खौफजदा हैं।

खासकर बीते दिनों जिस तरह बशुंधरा ग्रुप के मैनेंजिग डॉयरेक्टर सईम शोभन अनवीरी पर असामाजिक तत्वों के लोगों ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है, उससे देश के व्यापारी वर्ग भयभीत हैं। बशुंधरा ग्रुप के चैयरमैन व एमडी पर हुए इस जानलेवा हमले की भत्सर्ना कर व्यापारी वर्ग ने सरकार से देश के सभी व्यापारियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की मांग की है। इसके अलावा इस हमले की गहन तफ्तीश कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। बहरहाल, अब तक पुलिस ने इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की है। हम आपको सब कुछ बताएंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको इस हमले के खिलाफ देश के व्यापारी वर्ग की रोषपूर्ण प्रतिक्रियाओं के बारे में बताएं चलते हैं।

इस हमले के खिलाफ देश के व्यापारी वर्ग में रोष

‘किसी के हाथों में बैनर…तो किसी के हाथों में पोस्टर…तो किसी के हाथों में झंड़ा.. तो किसी के चेहरे पर रोष…तो किसी जुबां से निकलते तीखे शब्द वाण’…बशुंधरा ग्रुप के निदेशक व चैयरमैन पर हुए जानलेवा हमले के बाद से देश के व्यापारी वर्ग के बीच का यह माहौल है। इस जानलेवा हमले पर नाराजगी जताते हुए व्यापारी वर्ग ने सरकार से इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई कर उन व्यापारियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की बात कही है, जो देश की अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इस घटना की भत्सर्ना करते हुए चट्टोग्राम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष महबूबुल आलम ने कहा कि देश के शीर्ष व्यापारियों पर जानलेवा हमला निंदनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि बतौर निदेशक इस हमले का समर्थन करना मेरी नैतिकता के खिलाफ है।

वहीं, एफबीसीसीआई के पूर्व निदेशक और सीकॉम ग्रुप के प्रबंध निदेशक अमीरुल हक ने देश के शीर्ष कारोबारी समूह के एमडी पर हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा की। उन्होंने यह भी कहा कि देश के इतने बड़े शीर्ष व्यापारी पर हमला निंदनीय है। परिधान उद्योग के मालिकों के शीर्ष निकाय, बीजीएमईए के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद नासिर ने भी बशुंधरा समूह के एमडी पर हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा की। उन्होंने यह भी कहा कि देश का सबसे बड़ा व्यापारिक समूह बशुंधरा समूह रोजगार के विशाल अवसर पैदा करने के अलावा देश के आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस हमले के ऊपर इस तरह लोगों की रोषपूर्ण प्रतिक्रिया सामने आ रही है। चलिए, अब हम आपको बताते हैं कि आखिर अब तक इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की गई है।

अब तक क्या कार्रवाई हुई ?

वहीं, इस पूरे मामले में अब तक हुई कार्रवाई की बात करें, तो पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 23 वर्षीय सैफुल इस्लाम साद नामक युवक को राजधानी के बसुंधरा आवासीय क्षेत्र के सौतुल कुरान मदरसा और अनाथालय से बशुंधरा समूह के प्रबंध निदेशक की हत्या की साजिश में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया है। बहरहाल, अब देश में बढ़ते व्यापारी वर्ग के विरोध के बाद पुलिस की आगे चलकर क्या कुछ कार्रवाई रहती है। यह तो फिलंहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version