नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और इमरान खान के करीबी नेता फवाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो लाइव इंटरव्यू के दौरान एंकर उनसे ऐसा प्रश्न कर देते है जिसके बाद फवाद चौधरी के आंखों से आंसू निकल पड़ते है। दरअसल टीवी एंकर उनसे पूछते है कि आपकी गिरफ्तारी पर बच्चों पर क्या असर पड़ा? इसके बाद इमरान के बेहद करीबी रोने लगते है। बता दें कि बीते दिनों फवाद चौधरी को नाटकीय अंदाज में इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने खूब बवाल भी काटा था। पीटीआई के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसी लेकर ARY न्यूज के एक “ऑफ द रिकॉर्ट” शो में एंकर फवाद चौधरी से गिरफ्तारी को लेकर प्रश्न करते है। एंकर उनसे पूछते है कि, आपकी गिरफ्तारी का बच्चों का रिएक्शन रहा।
#Pakistan Former information minister @fawadchaudhry has been arrested by Punjab Police. Thousands of PTI workers gather outside PTI chief Imran Khan residence in Zaman Park, Lahore in the wee hours of Wednesday to protect their leader from possible arrest by the Punjab police pic.twitter.com/nJYeQuyDde
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 25, 2023
जिसके बाद पीटीआई नेता चौधरी कुछ देर के लिए इमोशनल हो जाते है। उनके मुंह से शब्द नहीं निकलते है। वह जेलों के दिनों याद करते हुए रो पड़ते है। इसके कुछ देर वो बोलते है कि बुरा लगा। इसके दौरान ये भी बताया कि जेल बंद रहने के वक्त अपनी फैमिली को मिस किया। फवाद चौधरी ने भी बताया कि किस तरह से उन्हें मुंह पर कपड़ा रखकर और हाथ बांधकर सलाखों तक ले गए थे।
’’بچوں کی بہت یاد آتی تھی‘‘، بچوں سے متعلق سوال پر فواد چوہدری لائیو شو میں آبدیدہ ہوگئے#ARYNews #FawadChaudhry pic.twitter.com/qWkUr3oiET
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) February 2, 2023
उधर सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि पाक की एक अदालत ने राजद्रोह के एक मामले में PTI के सीनियर लीडर फवाद चौधरी को जमानत दे दी है। साथ ही उनकी रिहाई के आदेश भी दे दिए गए हैं।