नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने लाहौर घोषणापत्र पर नवाज शरीफ की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं। हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान में भी एक वास्तविक दृष्टिकोण का नजरिया उभर रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कारगिल वॉर का उल्लेख करते हुए स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने लाहौर घोषणापत्र का उल्लंघन किया है और यह उनकी गलती थी।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal reacts on Nawaz Sharif's comments on the Lahore Declaration, says, "You are aware of our position on the issue. We note that there is an objective view emerging in Pakistan as well" pic.twitter.com/Pprtl6cGNL
— IANS (@ians_india) May 30, 2024
जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का कहना है कि प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रज्वल रेवन्ना को 23 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्हें हमारे नोटिस का जवाब देने के लिए 10 कार्य दिवस दिए गए हैं। हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।
#WATCH | Delhi: On JD(S) suspended MP Prajwal Revanna, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "MEA has initiated action under provisions in the Passport Act 1967 for revocation of the diplomatic passport of Prajwal Revanna. A show cause notice was issued to the passport holder on… pic.twitter.com/gobrzuvRsG
— ANI (@ANI) May 30, 2024
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड पर रणधीर जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। दोनों देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां समन्वय कर रही हैं और मामले में आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। सरकार बांग्लादेश पक्ष को आवश्यक समर्थन दे रही है।
#WATCH | Delhi: On Bangladesh MP Anwarul Azim Anar murder case, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "The case is under investigation. Law enforcement agencies from both countries are coordinating and necessary information is being exchanged in the matter. The Government is… pic.twitter.com/Ede55jmDbe
— ANI (@ANI) May 30, 2024
वहीं राफा की हालिया स्थिति पर जायसवाल ने कहा, राफा में विस्थापन शिविर में नागरिकों की हृदय विदारक मृत्यु गहरी चिंता का विषय है। हमने लगातार नागरिक आबादी की सुरक्षा और चल रहे संघर्ष में अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के सम्मान का आह्वान किया है। हम यह भी देखते हैं कि इजरायल ने पहले ही इसे एक दुखद दुर्घटना के रूप में स्वीकार कर लिया है और घटना की जांच की घोषणा की है।
#WATCH दिल्ली: बिश्केक के हालात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "बिश्केक में स्थिति सामान्य बनी हुई है। दो सप्ताह पहले, दूसरे देशों के विदेशी छात्रों से जुड़ी कुछ घटनाएं घटीं, जिससे हमारे छात्र चिंतित थे। हमारी दूतावास ने तुरंत भारतीय छात्रों से उनकी सुरक्षा और… pic.twitter.com/7UeZhCEOWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
दूसरी तरफ, बिश्केक के हालात पर विदेश मंत्रालय के ने कहा कि बिश्केक में स्थिति सामान्य बनी हुई है। दो सप्ताह पहले, दूसरे देशों के विदेशी छात्रों से जुड़ी कुछ घटनाएं घटीं, जिससे हमारे छात्र चिंतित थे। हमारे दूतावास ने तुरंत भारतीय छात्रों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संपर्क किया। हमने उनकी सहायता के लिए 24X7 हेल्पलाइन खोलीं। उन्होंने अपनी भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ भी मामला उठाया। हमारा दूतावास भारतीय छात्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।