News Room Post

Pak Lost To India: ‘शरीफ सरकार मनहूस, इसी वजह से हारे मैच’, एशिया कप में भारत से हार के बाद पाक के पूर्व मंत्री ने ऐसे साधा अपनी सरकार पर निशाना

fawad chaudhry and shehbaz sharif

इस्लामाबाद। एशिया कप के मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। सियासत भी वहां की गर्माई हुई है। इस सियासत में बयानबाजी भी चल रही है। इस बयानबाजी के तहत पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार को मनहूस बता दिया। फवाद ने कहा है कि मैच में हार के लिए मनहूस सरकार जिम्मेदार है। रविवार को पाकिस्तान ने दुबई में चल रहे एशिया कप के मुकाबले में भारत के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार मिली। इस मसले पर हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी और खासकर कप्तान बाबर आजम निशाने पर हैं।

पाक टीम की हार पर फवाद चौधरी ने ट्विटर पर उर्दू में पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि इस हार में पाकिस्तान की टीम की गलती ही नहीं है। इस हार के लिए पाकिस्तान की मनहूस इम्पोर्टेड सरकार जिम्मेदार है। सरकार मनहूस होने की वजह से पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फवाद ने ट्वीट में हैशटैग के साथ #indiavspakistan भी लिखा। बता दें कि फवाद चौधरी पहले इमरान खान की सरकार में मंत्री थे। शहबाज शरीफ की सरकार बनने के बाद से वो सरकार से बाहर हो गए हैं। फवाद को इमरान खान का खास माना जाता है।

बात करें पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप के मैच की तो, टॉस हारकर पाकिस्तान टीम की हालत पहले से ही खराब रही। कप्तान बाबर आजम जल्दी आउट हो गए। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 43 रन बनाए, लेकिन वो धीमे खेले। नतीजे में पाकिस्तान 147 रन ही बना सकी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट बटोरे। आवेश खान ने 1 विकेट चटकाया। इसके बाद 148 रन बनाने उतरी भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल पहली गेंद पर चलता हो गए। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन बना सके। विराट कोहली भी 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। पांड्या ने 33 रन और जडेजा ने 35 रन बनाए। दोनों नाबाद रहे। पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Exit mobile version