इस्लामाबाद। सोशल मीडिया पर थू-थू और अपने ही कुछ पुराने साथी क्रिकेटरों की तरफ से अंगुली उठाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे में दिए गए बयान पर माफी मांग ली है। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बातचीत में अब्दुल रज्जाक ने माफी मांगते हुए कहा कि वो किसी और का उदाहरण देना चाहते थे, लेकिन जुबान से ऐश्वर्या राय का नाम निकल गया। अब्दुल रज्जाक ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि उनकी जुबान फिसल गई और ऐश्वर्या राय के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का उनका कोई इरादा नहीं था। अब्दुल रज्जाक ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट, कोचिंग और इंटेंशन की बात हो रही थी। मुझे मिसाल कोई और देनी थी, लेकिन गलती से ऐश्वर्या जी के बारे में बोल गया। अब्दुल रज्जाक के इस ताजा माफीनामे के बाद इस विवाद का पटाक्षेप होने के आसार हैं।
Abdur Razzaq’s public apology to Aishwariya Rai after Shahid Afridi urges him!#SamaaTV #Pakistan #ShahidAfridi #AbdurRazzaq #AishwariyaRai #WorldCup23 #Cricket #Cricket23 #ICCCricketWorldCup2023 #ZorKaJor@SAfridiOfficial @Mushy_online @yousaf1788 @umairbashirr @sawerapasha pic.twitter.com/dZksfgJmZZ
— SAMAA TV (@SAMAATV) November 14, 2023
अब्दुल रज्जाक ने इससे पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक और गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। इसलिए आपको पहले नीयत ठीक करनी होगी। अब्दुल रज्जाक के इस बयान पर वहां मौजूद पाकिस्तान के नामचीन पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उमर गुल भी ठहाका लगाते देखे गए थे। बाद में शाहिद अफरीदी ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनको कुछ समझ नहीं आया था और कुछ पता भी नहीं था। शाहिद अफरीदी ने अब्दुल रज्जाक के ऐश्वर्या राय पर दिए बयान पर ठहाके तो खूब लगाए थे, लेकिन अब वो भी पूर्व क्रिकेटर को गलत बताते दिख रहे हैं। शाहिद अफरीदी का कहना है कि जब वो घर लौटे तो किसी ने क्लिप दिखाई। फिर माजरा समझ आया कि आखिर हुआ क्या। सवाल ये है कि जब समझ ही नहीं आया था, तो शाहिद अफरीदी आखिर ठहाका लगाते क्यों दिख रहे थे! अब सुनिए कि अब्दुल रज्जाक ने किस तरह ऐश्वर्या राय के बारे में अपमानजनक बयान दिया था।
This is the mentality of our cricketers. Shame on you #AbdulRazzaq for commenting on #AishwaryaRai
Shameful example given by #AbdulRazzak pic.twitter.com/iENn1H6DWV— Arzoo Kazmi|आरज़ू काज़मी | آرزو کاظمی | 🇵🇰✒️🖋🕊 (@Arzookazmi30) November 14, 2023
इस बयान के बाद ही सोशल मीडिया पर अब्दुल रज्जाक घिर गए थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर समेत कई खिलाड़ियों तक ने अब्दुल रज्जाक के ऐश्वर्या राय पर दिए बयान को गलत बताया था। अब्दुल रज्जाक से माफी की मांग हो रही थी। आखिरकार चौतरफा निंदा होते देख अब्दुल रज्जाक ने अब माफी मांग ली है। सवाल तो ये है कि आखिर ऐसी बात कहनी ही क्यों है कि बाद में माफी मांगनी पड़ जाए! ऐश्वर्या राय मुद्दे पर माफी मांगने वाले अब्दुल रज्जाक क्या इस पर कुछ कह सकेंगे?