News Room Post

Jimmy Carter Dead: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वॉशिंगटन। साल 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है। जिमी कार्टर की उम्र 100 साल थी। जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे। जिमी कार्टर का निधन जॉर्जिया के अपने आवास पर हुआ। जिमी कार्टर को मेलानोमा यानी स्किन कैंसर की बीमारी थी। इसके बावजूद अब तक वो सबसे लंबी उम्र पाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के प्लेन्स में जिमी कार्टर का जन्म हुआ था। वो जॉर्जिया के सीनेटर और गवर्नर भी रहे थे।

साल 1976 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जेराल्ड फोर्ड को मात दी थी। जिमी कार्टर ने उस साल राष्ट्रपति चुनाव में झूठ बोलने को मुद्दा बनाया था। उन्होंने वोटरों से कहा था कि अगर मैं झूठ बोलूं या भ्रम पैदा करने वाले बयान दूं, तो मुझे आप वोट मत दीजिएगा। यही बात लोगों को भा गई और जिमी कार्टर ने जेराल्ड फोर्ड को हरा दिया। जिमी कार्टर ने साल 1978 में ऐतिहासिक कैंप डेविड समझौते में अहम भूमिका निभाई। कैंप डेविड समझौते के कारण ही मध्य-पूर्व में शांति स्थापित हो सकी। जिमी कार्टर अमेरिका में गवर्नर और राष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिकी नौसेना में भी रहे। जिमी कार्टर के पिता किसान थे। राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद 1982 में ‘कार्टर सेंटर’ की स्थापना की। चैरिटी करने वाली ये संस्था पारदर्शी चुनाव, मानवाधिकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए काम करती है।

कार्टर सेंटर के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर लोगों के लिए घर बनाने वाले ‘हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी’ नाम की संस्था से जुड़े थे। ये संस्था भी चैरिटी के तहत गरीबों और बेसहारों के लिए घर बनाने का काम करती है। जिमी कार्टर अपने इन्हीं कामों की वजह से दुनियाभर में लोगों स सम्मान पाने के हकदार भी बने। जिमी कार्टर के निधन पर अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक जताते हुए कहा है कि मेरे देश और दुनिया ने असाधारण नेता खो दिया। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जिमी कार्टर ने राष्ट्रपति के तौर पर जिस समय जिन चुनौतियों का सामना किया, वो देश के लिए महत्वपूर्ण वक्त था। ट्रंप ने कहा है कि जिमी कार्टर ने अमेरिका के लोगों के जीवन को बेहतर बनाया। हम उनके आभारी हैं।

Exit mobile version