News Room Post

Covid: फ्रांस में एक दिन में मिले 2 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, WHO बोला- अगले साल महामारी खत्म होने के आसार

France Corona Case

पेरिस। दुनियाभर में हाहाकार मचा रहे कोरोना ने फ्रांस में बुधवार को हाहाकार मचा दिया। यहां एक ही दिन में इसके 2.08 लाख मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। महामारी के शुरु होने के बाद पहली बार इतने मरीज यहां मिले हैं। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के चीफ टेड्रोस अधानम घेब्रेयेसेस ने कहा है कि दुनिया में कोरोना की सुनामी आ गई है। वहीं, कोरोना से बढ़ रही दहशत के बीच डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन मामलों के विशेषज्ञ माइक रेयान ने उम्मीद जताई है कि अगले साल इस महामारी से मुक्ति मिल सकती है। हालांकि, उनका कहना है कि कोरोना वायरस अब दुनिया में बना रहेगा और कभी-कभी उग्र रूप भी दिखा सकता है। ओमिक्रॉन के बारे में रेयान ने कहा कि जब तक इस वैरिएंट से बुजुर्ग बीमार नहीं हो रहे, तब तक इसकी गंभीरता के बारे में कुछ नहीं कह सकते।

उधर, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के तमाम देशों में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। सिडनी और न्यू साउथ वेल्स प्रांत में बुधवार को सबसे ज्यादा 11000 मरीज मिले। विक्टोरिया और क्वींसलैंड में भी 4000 मरीज मिले। जिसके बाद पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कैबिनेट की आपात बैठक में हालात की समीक्षा की। अमेरिका में बीते 24 घंटे में करीब 4.5 लाख नए केस मिले। ब्रिटेन, पुर्तगाल, साइप्रस, इटली, माल्टा और अफ्रीकी देशों में भी लगातार 1.5 लाख से ज्यादा केस मिल रहे हैं। अमेरिका में नए केस 34 फीसदी बढ़ गए हैं। यहां मंगलवार को 4 लाख 41 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख को पार कर गई है।

अमेरिका के अलावा ब्रिटेन में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां 2 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इससे सरकार काफी चिंतित है। हालांकि, पीएम बोरिस जॉनसन ने अभी नए साल के जश्न पर रोक लगाने का फैसला नहीं किया है। जॉनसन ने लोगों से टीका लगवाने और भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की अपील की है। यूरोप के नीदरलैंड और जर्मनी में भी कोरोना के नए मरीजों के मिलने से सरकारों में हड़कंप है। नीदरलैंड तो पहले ही लॉकडाउन लगा चुका है। इटली की सरकार भी कड़े प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रही है। नए साल के मौके पर दुनिया के तमाम देशों में कोरोना को देखते हुए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

Exit mobile version