News Room Post

Covid-19: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने PM मोदी से कही बड़ी बात, बोले- टीका आपूर्ति पर भारत को भाषण सुनने की…

नई दिल्ली। इस वक्त भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस महामारी के खिलाफ दुनिया के अधिकांश देश भारत के साथ खड़े हो गए  हैं। इसी बीच देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोरोना टीकों की कमी के मुद्दे पर भारत को फ्रांस का साथ मिला है। दरअसल शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कहा कि टीका आपूर्ति के बारे में भारत को किसी से भी भाषण सुनने की जरूरत नहीं है। इस दौरान तमाम देशों ने कोरोना काल में भारत से मिली मदद की सराहना की।

यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों के नेताओं के के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल मैक्रों ने पीएम मोदी से कहा, भारत ने बहुत सारे देशों को टीके की मदद के रूप में ढेर सारी ‘मानवता’ का निर्यात किया है। इस दौरान भारत ने EU के सदस्य देशों के तरफ से की गई मदद के लिए उनकी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस सहयोग से दोनों के रिश्ते और बेहतर होंगे।

आपको बता दें कि पीएम मोदी का भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में हिस्सा लेने पुर्तगाल जाने का कार्यक्रम था लेकिन देश में कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न संकट को देखते हुए यह यात्रा स्थगित करनी पड़ी और दोनों पक्षों ने डिजिटल माध्यम से बैठक करने का फैसला लिया।

Exit mobile version