नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है। अमेरिकी अधिकारियों ने गैंगस्टर की मौत की खबर को नकारते हुए उसके जिंदा होने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि जो शख्स मारा गया है वो गोल्डी का साथी 37 वर्षीय जेवियर गैल्डनी है। इससे पहले कल यानी बुधवार को अमेरिकी न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि गोल्डी के विरोधी गैंग के द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही यह भी कहा गया था कि हत्या की जिम्मेदारी विरोधी गैंग के डल्ला-लखबीर ने ली है।
फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि इस गोलीबारी में गोल्डी बराड़ की मौत हुई है, जो बिल्कुल सच नहीं है। मरने वाले शख्स का नाम जेवियर गैल्डनी है जो गोल्डी का साथी था। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारतीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद से गोल्डी बराड़ का नाम सुर्खियों में आ गया था। गृह मंत्रालय की ओर से गोल्डी के बारे में जानकारी दी गई थी कि उसका संबंध बाबर खालसा आतंकवादी संगठन से रहा है और उसने कई हत्याओं को अंजाम दिया है।
मूलरूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले गोल्डी बराड़ का जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था। गोल्डी के पिता शमशेर सिंह पुलिस में कार्यरत थे। कहा जाता है कि गोल्डी का चचेरा भाई था गुरलाल बराड़, गोल्डी ने उसकी हत्या का बदला लेने के लिए अपराध का रास्ता चुना। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के साथ अन्य राज्यों की पुलिस को भी गोल्डी बराड़ की तलाश है। इसके अतिरिक्त गोल्डी हथियारों की अवैध तस्करी समेत चरमपंथी गतिविधियों में भी शामिल रहा है। गोल्डी साल 2017 में छात्र वीज़ा पर कनाडा चला गया था।