News Room Post

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के लोगों की आशंका हुई सच, पद से इस्तीफा दिए बिना राष्ट्रपति गोटाबाया के देश से भागने की खबर

श्रीलंका में इस साल 9 अप्रैल से उथल-पुथल जारी है। चीन के कर्ज के जाल में फंसकर श्रीलंका की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। हालात ये है कि देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और यहां तक कि भोजन और दवाइयों का भी अकाल पड़ गया है। लोगों ने इस पर रविवार को राष्ट्रपति आवास पर धावा बोल दिया था।

gotabaya rajpaksa

कोलंबो। आखिर वही हुआ, जिसके कयास लग रहे थे। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे विदेश भाग गए हैं। कल तक खबर थी कि राजपक्षे देश में ही हैं और वो आज यानी 13 जुलाई को पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन बीती रात ही समाचार एजेंसी एएफपी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि गोटाबाया राजपक्षे विमान से श्रीलंका छोड़ चुके हैं। अब श्रीलंकाई मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि राष्ट्रपति गोटाबाया सेना के विमान से मालदीव की राजधानी माले चले गए हैं। मीडिया के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब 3 बजे श्रीलंका के राष्ट्रपति मालदीव पहुंचे।

इससे पहले सोमवार को श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष ने भी कहा था कि गोटाबाया ने देश छोड़ दिया है, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ये बयान गलत था और राष्ट्रपति देश में ही हैं। संसद के अध्यक्ष ने ये जानकारी भी बीते कल दी थी कि फिलहाल पूर्व पीएम रानिल विक्रमसिंघे को अंतरिम राष्ट्रपति का कार्यभार सौंपा जाएगा और 20 जुलाई को श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। अभी ये साफ नहीं है कि गोटाबाया ने अपने पद से इस्तीफे का लेटर संसद के अध्यक्ष को दिया है या नहीं। अगर उन्होंने चिट्ठी नहीं सौंपी होगी, तो देश का नया राष्ट्रपति चुनने में भी दिक्कत होगी।

बता दें कि श्रीलंका में इस साल 9 अप्रैल से उथल-पुथल जारी है। चीन के कर्ज के जाल में फंसकर श्रीलंका की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। हालात ये है कि देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और यहां तक कि भोजन और दवाइयों का भी अकाल पड़ गया है। लोगों ने इस पर रविवार को राष्ट्रपति आवास पर धावा बोल दिया था। पीएम विक्रमसिंघ के निजी घर को भी उग्र लोगों ने फूंक दिया था। अब भी तमाम लोग राष्ट्रपति आवास पर कब्जा किए हुए हैं।

Exit mobile version