News Room Post

Antonio Guterres: भारत का खुला समर्थन, लगातार दूसरी बार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव चुने गए एंटोनियो गुटेरेस

नई दिल्ली। पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री रहे एंटोनियो गुटेरेस को लगातार दूसरी बार संयुक्त राष्ट्र का महासचिव नियुक्त किया गया है। बता दें कि गुटेरेस का दूसरा कार्यकाल अगले साल एक जनवरी 2022 से शुरू होगा। संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी 193 देशों ने एक मत से गुटेरेस के नाम पर सहमति दे दी और फिर सर्वसम्मति से उन्हें लगातार दूसरा कार्यकाल सौंपा गया है। इसका ऐलान संयुक्त राष्ट्र महासभा  (United Nation) के चीफ वोल्कान बोज़्किर (Volkan Bozkir) ने की। बता दें कि गुटेरेस को दोबारा संयुक्त राष्ट्र का महासचिव बनाने के लिए भारत ने उनके नाम का खुला समर्थन किया था।

एंटोनियो गुटेरेस को दोबारा संयुक्त राष्ट्र का महासचिव बनाने के लिए भारत ने उनके नाम का खुला समर्थन किया था। पिछले महीने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एंटोनियो गुटेरेस से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी और उन्हें अपना समर्थन दिया था।

वहीं, एंटोनियो गुटेरेस को दोबारा संयुक्त राष्ट्र का महासचिव चुने जाने के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विट करते हुए उन्हें बधाई दी है।

संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव अमीना जे. मोहम्मद ने भी एंटोनियो गुटेरेस को दोबारा सचिव चुने जाने पर बधाई दी।

Exit mobile version