News Room Post

Hamas Chief Yahya Sinwar Feared Dead In Israeli Attack : हमास चीफ याह्या सिनवार के इजरायली हमले में मारे जाने की आशंका

Hamas Chief Yahya Sinwar Feared Dead In Israeli Attack : इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि उसने गाजा में अपने ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए इन आतंकियों में से एक हमास का चीफ याह्या सिनवार भी है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

नई दिल्ली। गाजा से एक बड़ी खबर आ रही है। इजरायल का कहना है कि गाजा में इजरायल डिफेंस फोर्स के ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए इन आतंकियों में से एक हमास का चीफ याह्या सिनवार भी है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि इस स्तर पर, आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती है। आईडीएफ का यह भी कहना है कि जिस इमारत में आतंकियों का खात्मा किया गया, उस इलाके में बंधकों की मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले हैं। गाजा के इस क्षेत्र में इजरायली फोर्स आवश्यक सावधानी के साथ अपने ऑपरेशन को आगे भी जारी रखेगी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>During IDF operations in Gaza, 3 terrorists were eliminated. The IDF and ISA are checking the possibility that one of the terrorists was Yahya Sinwar. At this stage, the identity of the terrorists cannot be confirmed.<br><br>In the building where the terrorists were eliminated, there…</p>&mdash; Israel Defense Forces (@IDF) <a href=”https://twitter.com/IDF/status/1846897213001056332?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 17, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इससे पहले ईरान में हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेक को भी मार गिराया गया था। इस्माइल हानिया की हत्या तेहरान में हुई थी, जब वह ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेश्कियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा था। ईरान और हमास ने इस्माइल हानिया पर हुए हमले के पीछे इजरायल का हाथ बताया था, लेकिन इज़राइल ने आधिकारिक रूप से हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि इजरायल ने इस बात का खंडन भी नहीं किया। इससे कहीं न कहीं यह पुष्टि होती है कि हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की हत्या इजरायल के हमले में ही हुई है।

मारे जा चुके हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की फाइल फोटो

हानिया की हत्या के बाद याह्या सिनवार को हमास का नया चीफ बनाया गया था। इजरायल को याह्या सिनवार की भी बहुत समय से तलाश थी। आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमास के नए चीफ सिनवार की तलाश इजरायल तब तक जारी रखेगा, जब तक उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ नहीं लिया जाता। हानिया के मारे जाने के बाद ईरान और इजरायल के बीच खुलकर जंग के आसार शुरू हो गए थे, जो अभी भी जारी हैं।

Exit mobile version