नई दिल्ली। इजराइल की सड़कें लाशों से पट चुकीं हैं। गगनचुंबी इमारतें खंडहरों में तब्दील हो चुकी हैं। कल तक खिलखिलाते चेहरे अब अपनों को खोने में गमगीन हैं। इस जंग में किसी की मां को मार दिया गया तो किसी की बहन को बेआबरू कर दिया गया। तो किसी के मासूम बच्चे को उसी के सामने बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया गया। इजराइल की सड़कों पर जहां नजरें जाती हैं। बस लाशें ही नजर आती हैं। दिल्ली से भी छोटा और कम आबादी वाला देश इजराइल से अगर खबर आए कि वहां 2 हजार लोगों को जंग में मार दिया गया है, तो यकीन मानिए इजराइल के लिहाज से ये कोई छोटा मोटा आंकड़ा नहीं है, क्योंकि एक तरफ जहां यह मुल्क क्षेत्रफल में छोटा है, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी जनसंख्या भी कम है।
इस जंग में फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। हमास के इन लड़ाकों में किसी ने मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। तो किसी ने महिला की आबरू पर प्रहार किया, तो किसी ने लाशों का ढेर लगा दिया। इजराइल में खून की नदियां बह रही हैं, जो लोग जिंदा हैं, वो भी खौफजदा हैं, क्योंकि उन्हें भी इस बात का डर सता रहा है कि वो अगले क्षण जिंदा रह पाएंगे, क्योंकि हमास के लड़ाकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं। हमास के लड़ाकों की क्रूरता अपने चरम पर पहुंचती जा रही है।
हालांकि, अब इजराइल ने भी हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गाजा पर लगातार इजराइली सैनिकों का हमला जारी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि फिलिस्तीन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उधऱ, अमेरिका सहित अन्य यूरोपीय देशों ने इजराइल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, सभी मुस्लिम देश फिलिस्तीन के समर्थन में अपना झंडा बुलंद कर चुके हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध का सिलसिला तीव्र हो चुका है। किसी भी तीसरे पक्ष की ओर से शांति की अपील भी नहीं का जा रही है, क्योंकि हमास ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी हैं।
इस बीच इजराइल में जारी मौजूदा भयावह मंजर को जाको संगठन में काम करने वाले लैंडो ने शब्दों में बयां किया है। आपको बता दें कि जाको एक ऐसा संघठन है, जो कि युद्धग्रस्त स्थिति में इंसानी लाशों को एकत्रित कर उसका अंतिम संस्कार करती है। अब तक कई विषम परिस्थिति में जाको संगठन बेशुमार लाशों को एकत्रित कर उसका अंतिम संस्कार कर चुके हैं। इसी संगठन में लैंडो काम करते हैं, जो कि फिलहाल चर्चा में बने हुए हैं। लैंडो ने युद्ध कवर करने गए पत्रकारों को दिल दहला देने वाले मंजर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। लैंडो बताते हैं कि वो पिछले कई वर्षों से यही काम कर रहे हैं, जिसमें युद्धग्रस्त और विषम परिस्थिति में लाशों को गिनना होता है।
वो बताते हैं कि अब तक उन्होंने कई मौकों पर लाशों को गिना है, लेकिन ऐसा विकराल आलम उन्हें आज तक देखने को नहीं मिला, जहां चौतरफा लाशें -लाशें ही देखने को मिल रही हो और जो लोग जिंदा हैं, वे भी मदद की गुहार लगा रहे हो। यकीनन, यह खौफनाक मंजर है, जिसे शायद ही कभी शब्दों में बयां किया जा सकता है। लैंडो बताते हैं कि जिस सड़क को पार करने में महज 11 मिनट लगते थे। युद्ध के बाद अब उसी सड़क को पार करने में 11 घंटे लगते हैं, क्योंकि पूरी लाशों से पटी पड़ी है। इस बीच लैंडो ने एक ऐसा मंजर अपनी जुबां से बताया जिसे जानकर आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल, उन्होंने बताया कि वो लाशों को गिन रहे थे, तभी उन्हें एक गर्भवती महिला का शव दिखा, जिसे हमास के लड़ाकों ने फाड़ दिया था और उसके बच्चे को गर्भ से निकालकर फेंक दिया था, जिसे देखते हुए किसी का भी दिल दहल जाएगा। इसके साथ आसपास में कई यौन पीड़िताओं के शव भी देखने को मिले। यकीनन, हमास के लड़ाकों की क्रूरता दिल दहला देने वाली है।